पत्नी से तंग हो कर, दो मासूम बेटिंयों संग ट्रेन के सामने कूद कर लिया आत्महत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 March 2019

पत्नी से तंग हो कर, दो मासूम बेटिंयों संग ट्रेन के सामने कूद कर लिया आत्महत्या

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार को एक पिता अपने दो मासूम बेटियों के साथ ससुराल में कामायनी एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया है। घटना चौरी थाने के लक्षापुर गांव की शाम तकरीबन 4ः45 बजे की है। पुलिस ने तीनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वाराणसी जिले के जंसा निवासी रवि कुमार गुप्ता (40) की ससुराल भदोही जिले के चौरी थाने के लक्षापुर गांव में है। सोमवार को वह अपनी पत्नी कविता को घर लिवा जाने के लिए आया था, लेकिन पत्नी अभी कुछ दिन और मायके में रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर पति रवि और पत्नी कविता में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद रवि अपनी दो मासूम बेटियों शिवानी (3) और शिवांगी (5) को लेकर सुसुराल से निकला और पास से गुजर रहे वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर कामायनी एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब कामायएनी एक्सप्रेस भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही थी। इस घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। करीब का मामला होने से ससुराल के लोग भी पहुंच गए। बाद में चौरी पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पिता और दो मासूम बेटियों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad