अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बन गए, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा-मंत्री सत्येंद्र जैन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 March 2019

अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बन गए, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा-मंत्री सत्येंद्र जैन

राघव की शकल देख के पता चलता है कि एक बहुत इमानदार लड़का है। इन्हें और अपने मौजूदा सांसद को साथ खड़ा कर कर देख लेना तो साफ़ फ़र्क पता चल जाएगा।मंत्री सत्येंद्र जैन चाहे हमारे राजनैतिक विरोधी हम पे कितना ही दबाव डाले, मुक़द्दमे करें और परेशान करे, जब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी है, हम सारी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करके रहेंगे-राघव चड्ढा
नई दिल्ली।दिल्ली कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली से लोक सभा प्रत्याशी राघव चड्ढा, संगम विहार के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और तुग़लक़ाबाद विधायक सहीराम पहलवान की उपस्थिति में संगम विहार में 68 करोड़ की लागत के विकास कार्यों और तुग़लक़ाबाद में 220 KV का GIS सब स्टेशन का उद्घाटन किया । इन विकास कार्यों के तहत संगम विहार विधानसभा की 9 अनधिकृत कॉलोनियों में विभिन्न सुधार कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे। GIS सबस्टेशन बाकी पावर स्टेशन मुकाबले कम जगह घेरता है और साथ ही अब इलाके में 24  घंटे बिजली प्रदान करेगा| सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ये याद दिलाया कि 2013 में अरविंद केजरीवाल ने सस्ती बिजली मुफ़्त पानी के जो वादे किए थे, वो पूरे करके दिखाए।  अपने भाषण के बीच में राघव चड्ढा को आगे बुलाकर सतेंद्र जैन ने कहा कि जब वे चुनाव लड़ रहे थे पहली बार तब सब लोगों ने कहा था कि ‘गौ’ चुनाव लड़ रहा है।राघव की तुलना खुद से करते हुए उन्होंने कहा,  राघव की शकल देख के पता चलता है कि एक बहुत इमानदार लड़का है। इन्हें और अपने मौजूदा सांसद को साथ खड़ा कर कर देख लेना तो साफ़ फ़र्क पता चल जाएगा।  उन्होंने कहा कि ये सोच के देखें कि अगर आपको अपने बच्चे को किसी के साथ छोड़ना हो तो राघव चड्ढा के पास छोड़ेंगे या रमेश बिधूड़ी के पास  उन्होंने कहा कि  अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य मिलेगा तो कम परसेंट वाले बच्चों को भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। एक बार अगर सातों सांसद आम आदमी पार्टी की बन गए, तो दो साल के अंदर अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर दिखाएंगे।  उन्होंने कहा कि “पिछले कई दशकों से संगम विहार में कांग्रेस BJP के विधायक रहे हैं पर उन्होंने कुल मिलाकर भी इतनी गलियां नहीं बनायी होगी जितनी गलियों का उदघाटन आज हो रहा है।बाक़ी की सरकारें पहले नारियल फोड़ती थी और चुनावी वादे करती थी कि हमें वोट दे देना तो काम कर देंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी पहले काम करके दिखाती है और फिर वोट माँगती है। इस मौके पे राघव चड्ढा ने कहा,  आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया और सारे विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5  साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और चिट्ठियां लिख लिख कर उनके कामो को रोकने का काम किया| यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से दो महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं हमारे देश में 29 राज्य है और अगर बाक़ी अट्ठाईस राज्यों में हर व्यक्ति के वोट की क़ीमत एक रुपये हैं तो वहीं दिल्ली वालों के वोट की क़ीमत चवन्नी भर भी नहीं है,क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है और दिल्ली की सरकार के पास शक्तियाँ नहीं है जो और राज्य सरकारों के पास होती है। जैसे कि, दिल्ली पुलिस क़ानून व्यवस्था ज़मीन से संबंधित मसले दिल्ली की सरकार के अधीन नहीं आते। हम चाहते हैं कि दिल्ली में जितने भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स है उसमें दिल्ली के बच्चों को प्राथमिकता मिले, दिल्ली वालों को नौकरी मिलनी चाहिए लेकिन दिल्ली सरकारी नहीं कर पाती है क्योंकि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है। यदि आप लोग दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना चाहते हैं तो ये अनिवार्य है की आप सब आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दें, सातों में 7 सांसद आम आदमी पार्टी से जताए और अरविन्द केजरीवाल जी 2 साल के भीतर पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे| उन्होंने कहा, “चाहे हमारे राजनैतिक विरोधी हम पे कितना ही दबाव डाले, मुक़द्दमे करें और परेशान करे जब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल है, हम सारी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करके रहेंगे।”

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad