पाली।हरदोई- बाइक से खेत पर जा रहा युवक आरी वाले तारो में उलझा, जिससे उसकी गर्दन कट गयी। परिजनों ने आनन फानन में उसे गंभीर हालत में फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनिकलापुर निवासी 30 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामप्रकाश मिश्र बाइक से अपना खेत देखने जा रहा था। गाँव के कुछ तथा कथित लोगों द्वारा आवारा छुट्टा पशुओ से अपने खलिहानों की सुरक्षा की सुरक्षा के लिए खेतो के साथ ही रास्ते में लगाये गये आरी वाले तारो में उलझ गया जिससे युवक की गर्दन गर्दन कट गयी। परिजनों ने आनन फानन में उसे गंभीर हालत मे फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अधिकारी पुलकित खरे के सख्त निर्देश और कड़े तेवरों के बावजूद उच्च अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज करने के आदी हो चुके जिम्मेदारों की नाक के नीचे आरी वाले तारो की खरीद फरोख्त के साथ खेतो में लगाने का चलन बन्द नही हो पा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप आये दिन बेजुबानो के साथ आम जनमानस तक चुटहिल होने के साथ ही असमय काल के गाल में समा रहे है।
Post Top Ad
Monday, 4 March 2019
हरदोई- आरी वाले तारों में फंसकर युवक की गर्दन कटी, हालत नाजुक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment