हरदोई- विकराल आग की चपेट में चार मवेशी सहित पूरा गांव जल कर खाक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

हरदोई- विकराल आग की चपेट में चार मवेशी सहित पूरा गांव जल कर खाक

मल्लावां :-
रात को आई भीषण आंधी से मल्लावां क्षेत्र के ग्राम राघोपुर के मजरा अंटिया व सथरा गांव में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की ग्रामीणों की लाखों की हानि हो गई । अज्ञात कारणों से रात में लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ ग्रामीण जग रहे थे।आग कैसे लगी कोई बता नही पा रहा है।आग से दो दर्जन से ज्यादा लोगो के मकान कच्चे, पक्के जो भी थे जलकर राख हो गए । जिसमें चार बकरी, एक मोटरसाइकिल, साइकिल व लोगो की गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया।
आग से मनीराम की चार बकरी जलकर मर गई एक मोटरसाइकिल , साइकिल घर का जेवर ,10 कुंटल गेहूं ,15 कुंटल धान , 5 कुंटल सरसों, 3 कुंटल मक्का, डेढ़ सौ कट्टी आलू,बैटरी सोलर व 10 हजार रुपये नगद व सामान जलकर राख हो गया ।वहीं राजाराम की साइकिल व गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया , धर्मेंद्र, चंपालाल ,नंदकिशोर , विजय दान, भीमसेन ,की भी गृहस्थी का सारा सामान जल गया ,जुग्गी लाल , पोखर ,विजय करन , गजराज ,रामेंद्र ,जगदीश की गृहस्थी का सामान जल गया ।इसके अलावा सियाराम का सारा सामान जलकर राख हो गया , रामऔतार, ब्रजकिशोर ,रामबहादुर ,लालाराम, सुरजन, रामनाथ, प्रकाश पाल ,मुनीम ,अहिवरन, शिवनारायण, उमाशंकर ,रूपलाल ,समेत लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के मकान व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । घटना की सूचना के बाद लगभग 2 घंटे बाद दमकल की तीन गाडियां पहुंचीं । उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगभग सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया जब तक आग बुझती बुझती पूरा मजरा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर सीओ बिलग्राम प्रताप सिंह चौहान,मल्लावां कोतवाल महेश कुमार गोले ,कन्नौज के कोतवाल भी पूरे दल बल के वह हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे । इस विकराल आग से गरीब ग्रामीणों के आशियाने जल कर राख हो गए ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad