देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 6 March 2019

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान

लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब किशोरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। किशोरी को बदहवास हालत में देख परिजन सन्न रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार कैसरबाग थाना क्षेत्र घसियारी मंडी में स्थित एक विद्यालय में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए किशोरी अपने परिजनों के साथ गई थी। बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय पीड़िता की चचेरी बहन की शादी थी। शादी समारोह में मौजूद 31 वर्षीय राकेश उसे बहला-फुसला कर स्कूल के दूसरे तल पर ले गया। यहां आरोपी ने मुंह दबाकर किशोरी के साथ बलात्कार किया। हालांकि डीजे की आवाज में किशोरी की आवाज दब गई। पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर किसी तरह परिजनों के पास पहुंची। उसे उदास देख कर मां ने जब पूछताछ की तो पीड़िता ने जब घटना के बारे में बताया तो सभी के होश उड़ गए। परिवार वाले पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित राकेश उर्फ अन्नु निवासी घसियारी मंडी कैसरबाग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बदमाशों ने टाटा मोर्टस कर्मचारी को गोली मारी
-चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत बतायी गंभीर
लखनऊ। राजधानी में हत्या,डकैती व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देश में शीर्ष तीन थानों में शुमार गुडम्बा थाना क्षेत्र में सामने आया है,जहां बाइक सवार बदमाशों में टाटा मोर्टस में काम करने वाले एक युवक को बुधवार तड़के गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली युवक के सीने को चीरती हुई निकल गई। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर गिर गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुडम्बा बहादुरपुर में किराये के मकान में मनीष कुमार यादव 25 वर्ष पत्नी प्रियांशी यादव के साथ रहते हैं। मनीष टाटा मोर्टस में काम करता है। मनीष ने प्रेम-विवाह किया था,जिससे पत्नी प्रियांशी के पिता रसराज यादव नाराज थे। बुधवार सुबह तड़के करीब पांच बजे काम पर जा रहा था। वह रोड पर प हुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। गोली लगते ही मनीष लहूलुहान होकर गिर गया। शौच के लिए निकले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, मनीष गुडंबा के टेल्को मोर्टस में काम करता है। पुलिस ने मनीष के भाई इंटौजा निवासी रामसिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लूट,रंजिशन व प्रेम-प्रसंग समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का खोखला दावा कर रही है।

एक सप्ताह में बढ़ी आपराधिक घटनाएं
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी का क्राइम कंट्रोल का दावा फेल होते नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजधानी में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कई बड़ी घटनाओं से शहर दहल गया है। इन घटनाओं में कृष्णा नगर में ज्वैलरी शॉप में डकैती और डबल मर्डर, नाका थाना क्षेत्र में सिपाही को गोली मारी गई, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुराचार कर उसको जंगल में फेंका गया, बीकेटी में भाजपा की महिला बूथ अध्यक्ष की फावड़े से काटकर हत्या। अब गुडंबा में युवक को गोली मारने और कैसरबाग में शादी समारोह में गई युवती के साथ गैंगरेप करने की घटनाएं प्रमुख हैं। लखनऊ में लूट, हत्या, डकैती और महिला सुरक्षा के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।

चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना
लखनऊ। माल कस्बे में बीते मंगलवार की रात शातिर चोर वीरांगना उदादेवी इंटर कालेज को अपना निशाना बनाते हुये विद्यालय में लगा इलेक्ट्रानिक सिस्टम चोरी कर ले गये। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चौकीदार से पूछताछ कर रही है।
कस्बा माल में माल दुबग्गा रोड पर स्थित वीरांगना उदादेवी इंटर कालेज की पिछली दीवाल फांदकर बीते मंगलवार की रात विद्यालय परिसर में घुसे चोर विद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर लगे चैनल को तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। प्रधानाध्यापक के कक्ष का ताला तोड़कर उसमें रखी आलमारियों को खंगालते हुये चोरों ने एक एलईडी,दो डीवीआर,एवं सिस्टम को पार लगाते हुए गैलरी में लगा सीसी टीवी कैमरा तोड़ कर फुर्र हो गये । घटना के समय स्कूल का चौकीदार छोटक्के विद्यालय की दूसरी मंजिल बने कमरे में सो रहा था। सुबह जागे चौकीदार ने मुख्य द्वार का टूटा चैनल व प्रधानाचार्य के कक्ष का टूटा ताला व आलमारियों का बिखरा सामान देख घटना की जानकारी प्रधानाचार्या वैशाली सिंह को दी। प्रधानाचार्या की तहरीर पर पुलिस चौकीदार से पूछताछ कर मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश,तीन रोमानियन गिरफ्तार
– अब तक करोड़ों का लगा चूके हैं चूना
-साइबर क्राइम सेल की टीम ने दिल्ली से दबोचा,दो साथी फरार

लखनऊ। साइबर क्राइम सेल की टीम ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ों रूपयों का भारत देश को चूना लगाने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। टीम ने दिल्ली से तीन रोमानियन देश के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पांच पासपोर्ट,तीन स्किमर,दो लैपटाप,एटीएम कार्ड रीड एंव राइटर,182 क्लोन एटीएम कार्ड पिन समेत, 100 ब्लैंक कार्ड, दो कैमरा होल्डिग टेप व दो पैकेट स्किमर चिपकाने वाला ग्लू बरामद हुई हैं। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र समेत कई अन्य क्षेत्रों में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से रूपये निकाले जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस संबंध में साइबर क्राइम सेल में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। मामले की जांच-पड़ताल में साइबर क्राइम सेल कर रही थी। सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया कि इसी दौरान पता चला कि क्लोनिंग कर रूपये निकालने वाले गिरोह दिल्ली में सक्रिय है। इस सूचना पर टीम दिल्ली पहुंची और सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम व पता तनाशा फ्लोरीन (10 वीं पास) पुत्र तमाशा ईयोन,बुनुस अगस्टीन (8 वीं पास) पुत्र वसीले व मालडोवेन मिरसिया फ्लोरिन (11 वी पास) निवासीगण राज्य मुरेस देश रोमानिया बताया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के दो साथी बोआरियु एन्ड्रीए व ओपरिया डोरेल फरार है,जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपित

रात में एटीएम पॉइंट को बनाते थे निशाना
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग भारत देश में टूरिस्ट वीजा लेकर आते हैं तथा यहां आकर दिल्ली शहर के होटलों में रूकते हैं। छोटे छोटे उपकरणों का प्रयोग करके एटीएम क्लोनिंग डिवाइस / स्कीमर ( एटीएम कार्ड का डाटा क्लोन करने वाली मशीन) तैयार करते हैं। इसी तरह हम लोग इन क्लोनिंग डिवाइस /स्कीमर का प्रयोग कर विभिन्न राज्यों में जाकर एटीएम मशीनों में इंस्टॉल कर लेते हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हम लोग ऐसे एटीएम पॉइंट का इस्तेमाल करते हैं,जहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते हैं। रात में एटीएम पॉइंट पर डिवाइस इंस्टॉल कर दिया जाता है फिर पूरे दिन में जो भी डाटा एकत्र होता है उसका क्लोन कार्ड तैयार करके ग्राहकों के खाते से रूपये निकाल लेते थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad