बैडमिंटन: ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई पी.वी. सिंधु | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 6 March 2019

बैडमिंटन: ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई पी.वी. सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। सिंधु को बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दी। ह्यून ने सिंधु को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 20-22, 21-18 से हराया।

यह इन दोनों के बीच 15वां मुकाबला था। ह्यून की यह सिंधु पर सीतवीं जीत है वहीं सिंधु आठवीं बार दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को मात देने में सफल रही हैं। सिंधु ने बीते साल सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इस बार वह पहले ही दौर में बाहर हो गई हैं। अब सभी की उम्मीदें सायना नेहवाल पर हैं, जो स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमर के सामने उतरेंगी।

वहीं, पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर में भारत के दो खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय और बी. साई प्रणीथ आमने-सामने थे, जहां प्रणीथ ने 21-19, 21-19 से जीत हासिल की। हिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। एस.राम पूर्विशा और मेघना जक्कामपुडी की जोड़ी को पहले ही दौर में रूस की वोलोटोवा एकाटेरिना और डावेलटोवा एलिना ने 18-21, 21-12, 21-12 से जीत हासिल की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad