जम्मू-कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक बस स्टेंड पर धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट है, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घयालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यहां मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है।
बता दें कि आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू के दौरे पर थी लेकिन किसी कारण के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। वह साम्बा और अखनूर सेक्टरों में दो अहम पुलों के उद्घाटन के अलावा पिछले नौ दिनों से जारी गोलेबारी के मद्देनजर सीमा पर हालात का जायजा लेने के लिए यह दौरा करने वाली थीं।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू, खासकर सर्वाधिक प्रभावित राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर बुधवार दोपहर से पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने दौरा रद्द किए जाने का कोई कारण नहीं बताते हुए कहा, दौरे की नई तारीख की बाद में जानकारी दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment