4 Line Dua Shayari | Hindi | Images | WhatsApp | New | Latest | Best
*****
चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे
2 Line Dua Shayari | 2 लाइन दुआ शायरी

4 Line Dua Shayari
*****
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने
*****
हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं
हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं
उन पर गम का साया न आने पाए
जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं
*****
ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए
बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए
*****
ख्वाब सच हो तो ताबीर भी मिल जाती है
याद भी अक्सर एक तस्वीर में बदल जाती है
कुछ मांगो अगर तो मांगो सच्चे दिल से
एक दुआ से अक्सर तकदीर बदल जाती है
Bachpan Shayari | Childhood Shayari | बचपन शायरी

Latest 4 Line Dua Shayari
*****
बस तू मिल जाये मुझे ये ही काफी है
मेरी हर सांस ने ये ही दुआ मांगी है
जाने क्यों दिल खिंचा सा जाता है तेरी तरफ
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है
*****
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर करदे
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे
दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे
*****
फूल बिछते रहें ज़िन्दगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपके चेहरे पर
कदम कदम पर मिले खुशी हज़ार आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
*****
ये खुशबू ये हवा आपकी हुई
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई
दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई
Good Night Shayari | गुड़ नाईट शायरी

4 Line Dua Shayari With Images
*****
दिल में और लबों पे एक दुआ रहती है
हर घड़ी मुझे आपकी परवाह रहती है
खुदा हर खुशी ज़िन्दगी की करे अदा आपको
हर दुआ में मेरी ये इल्तजा रहती है
*****
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त
दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा
*****
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी सांसों ने हर पल उसकी खुशी मांगी
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी
4 Line Bewafa Shayari | 4 लाइन बेवफा शायरी

4 Line Dua Shayari For WhatsApp
*****
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
कम निगाही ही रवा थी शायद
आँख पबंदे हया थी शायद
मेरी आँखों में अगर आँसू थे
मेरे होंठो पे दुआ थी शायद
*****
अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास मांगे हैं
जब भी दुआ में कुछ माँगा है रब से
तो आपके लिए खुशी के लम्हात मांगे हैं
4 Line Bewafa Shayari | 4 लाइन बेवफा शायरी

4 Line Dua Shayari In Hindi
Best Dua Shayari From Great Shayar | दुआ शायरी, प्रसिद्ध शायरों की कलम से
*****
प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह
The post 4 Line Dua Shayari | 4 लाइन दुआ शायरी appeared first on Ajab Gajab.

No comments:
Post a Comment