समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया धरना कहा जुमलेबाज सरकार को फेकेंगे उखाड़ कर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 7 March 2019

समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया धरना कहा जुमलेबाज सरकार को फेकेंगे उखाड़ कर

सुल्तानपुर— भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनपद के लगभग पचीसों किसान संगठनों ने तिकोनिया पार्क में धरना देकर सरकार के हुक्म रानो के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध जताया ।किसान नेता ह्रदय राम वर्मा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से जनपद के किसान व मजदूर की कही भी सुनवाई नही है अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो चुके है आवास के नाम पर पहले अपात्र किया जाता है और बाद में रुपये लेकर पात्र कर दिया जाता है चीनी मिल बन्द हो चुका है किसानों के गन्ने ट्राली ट्रेक्टर में रोड पर खड़े है किसान परेशान है लेकिन न जनपद के माननीय चेत रहे है न तो अधिकारी मोदी सरकार डी डी कृषि के ऊपर दो करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप है अधिकारी लूट रहे है और योगी मोदी सरकार भरस्टाचार मुक्त का दावा कर रही है किसान लामबंद हो चुका है और आने वाले लोक सभा के चुनाव में अबकी बार नोटा का बटन दबाएगा इसी क्रम में एक किसान नेता ने कहा कि मोदी और योगी सरकार किसान विरोधी सरकार है यह सिर्फ कारपोरेट घरानों को लाभ पहुचाने के लिये काम कर रहे है पेट्रोल , डीजल काफी महंगा है अगर सरकार अपना टैक्स पेट्रोल डीजल से हटा लें तो किसानों को काफी राहत हो जाये किसान सम्मान योजना के बारे में कहा कि चुनाव आने पर किसानों को आकर्षित करने के लिये सरकार ने यह योजना चलाकर किसानों को भीख देने का काम किया है उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जनधन खाते खुलवाकर यह कही थी कि खातों में 15 लाख आएंगे लेकिन 500 रुपये भी नही आये और जनधन खाते खुलवाने के लिये बैंकों में 6 महीने लाइन लगवाए और पचासी हजार करोड़ रुपये उद्दोग पतियों के जेब मे डाल दिये किसान नेता ने आगे कहा कि जब नेता आम नागरिक की तरह जीवन व्यतीत कर रहे है तो इनका पेंशन व सैलरी बन्द होना चाहिये और वह पैसा गरीबो मजलूमो के विकास में लगाने चाहिए देश के शहीदों के परिवारों को देना चाहिए न कि शहीदों की शहादत पर सियासी राजनीति करना चाहिये किसान नेताओ ने चेतवानी दिया है कि अब 2019 में हम भाजपा की सरकार नही बनने देगे इसी क्रम में किसान नेता गुड्डू ने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय में भरस्टाचार का बोल बाला है सरकारी डॉक्टर अपना नर्सिंग होम चला रहे है मरीजो को नशीली दवाइयां देकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है किसान नेता शकील ने कहा कि जनपद के चीनी मिल पूरी तरह जर्जर हो चुका है चार घण्टे चलने के बाद बीस घण्टे बाद बन्द रहती है मजबूरन किसान अपने गन्ने को लेकर बगल के प्राइवेट मिलो पर अपने गन्ने को ले जाने को मजबूर है इस मामले की शिकायत किसान मोर्चा ने सांसद से लेकर जनपद के माननीयों व अधिकारियों से कई बार किया धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन चीनी मिल की दिशा व दशा में कोई सुधार नही हुआ किसान नेताओ का कहना है कि इस जुमले बाज सरकार को किसान पूरी तरह जान चुकी है और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम किसान करेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad