लखनऊ। राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में बाजार जा रही शिक्षिका पर युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने शिक्षिका की बेतहासा पिटाई कर दी। हंगामें की आवाज सुन शिक्षिका के भाई उसे बचाने के लिये दौड़े, तो राजीव ने उनकी भी पिटाई कर दी। भाई-बहन के साथ मारपीट होते देख राहगीर मदद के लिये दौड़ पड़े। साथ ही नाका पुलिस को सूचना दी।
नाका के खुर्शेदबाग निवासी शिक्षिका रविवार दोपहर बाजार जा रही थी। वह घर से निकल कर थोड़ी दूर पहुंची थी। तभी पड़ोसी राजीव शुक्ला ने उनका रास्ता रोक लिया। महिला के विरोध करने पर आरोप गलत हरकत करने लगा। शिक्षिका ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो राजीव हमलावर हो गया। उसने हाथ मोड़ते हुये महिला की अंगुली तोड़ दी। आरोप है कि राजीव ने महिला को अपने घर में घसीटने का प्रयास भी किया। शोर मचने पर शिक्षिका का भाई मदद के लिये पहुंचा। उसने राजीव को खदेडऩे का प्रयास किया। आरोप है कि राजीव ने उसके साथ भी मारपीट की है। इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह ने बताया कि राजीव शुक्ला के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने की धारा में केस दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment