एनएचएम की वेबसाइट हैक, खोलने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

एनएचएम की वेबसाइट हैक, खोलने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे 

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की नेटवर्किंग सिक्योरिटी में सेंध लगाकर  विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई। जिसके चलते करीब दो लाख कर्मचारियों के ब्योरा समेत तमाम डाटा गायब हो गया। बेबसाइट हैक होने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया। एनआइसी के इंजीनियरों की टीम वेबसाइट को हैकर से मुक्त कराने में जुटी हुई है।
 एनएचएम की वेबसाइट पर केंद्र सरकार की योजनाओं का ब्योरा था। इसके साथ-साथ एक लाख 45 हजार आशा बहुओं के साथ 45 हजार अन्य स्टाफ का रिकॉर्ड भी दर्ज था। शनिवार देर रात वेबसाइट हैक कर ली गई। रविवार सुबह विभाग के मैनेजमेंट इंफ ॉर्मेशन सिस्टम के कर्मचारियों ने वेबसाइट ओपन की तो वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली। कर्मचारियों ने अफ सरों को सूचना दी।  एमआइएस का स्टाफ  घंटों हैकर्स से वेबसाइट मुक्त कराने के लिए संघर्ष करता रहाए मगर सफ लता नहीं मिली। एनआइसी के एक्सपर्ट वेबसाइट को हैकर से मुक्त कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन रविवार देर रात तक उन्हें सफ लता नहीं मिली थी। वेबसाइट हैकिंग की जानकारी मिलने पर अन्य कर्मचारियों ने भी रविवार सुबह उसे ओपन करने की कोशिश की। इस दौरान उसमें ब्लैक स्कॉर्पियन प्रो-ब्रोस लिखा था। साथ ही वेबसाइट खोलने पर फ़ोटो व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे। इसके अलावा कश्मीर को आजाद करने की मांग के साथ धमकी भी लिखी थी। हैकर ने कहा है कि आपका कोई भी डाटा सुरक्षित नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad