हरदोई- यहां मना है छात्र छात्राओं को शौचालय में शौच करना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 20 March 2019

हरदोई- यहां मना है छात्र छात्राओं को शौचालय में शौच करना

आदर्श नगरपालिका की कलई खोलता बिलग्राम मैदानपुरा का ये कन्या प्राथमिक विद्यालय

स्कूल में बिना टैंक के बने शौचालय जिसमें छात्रों को पेशाब के अलावा नहीं करने दिया जाता है शौच

बिलग्राम हरदोई : नगर के मोहल्ला मैदानपुरा क्षेत्र में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय जिले का शायद पहला ऐसा एकमात्र स्कूल होगा जिसमें बिना टैंक का शौचालय बना है जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राएं पढते हैं और वक्त बे वक्त शौच की इच्छा हो तो यहां पढ़ने वाले सिर्फ पेशाब ही कर सकतें हैं शौच के लिए उन्हें खुले में बाहर या अपने घर में जाना पडता है। क्योंकि स्कूल में बनाये गये शौचालय भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए और शौचालय के नाम पर सिर्फ यहाँ सीट रखकर पाइप को बाहर निकाल दिया गया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बालक एवं बालिकाओं को सिर्फ पेशाब करने की इजाजत दी गई है। वो इस लिये कि यदि छात्राएं शौच करेगीं तो मल पाइप के रास्ते बाहर आयेगा। जिसे कोई साफ करने वाला शायद नहीं मिलेगा। इस बाबत जब वहां पढाने वाले अध्यापक महोदय से बात हुई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया ज्यादा जोर देने पर बताया कि इस की शिकायत कई बार हो चुकी है परंतु कोई सुनता ही नहीं आगे बताया कि अभी हाल ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा आये थे उनसे ये बात कही गई थी। उन्होंने ने बात अनसुना कर दिया। ये हाल है बिलग्राम नगर में स्वयक्षता का जब हमारे स्कूलों में छात्र छात्राओं को शौचालय मुहैया कराने में पालिका को दिक्कतें पेश आ रही है तो फिर गांव देहात में स्वछता का क्या आलम होगा। जब नगर के उस विद्यालय जहां पर हमेशा मतदान केंद्र बनाया जाता है। जहां पर नगर के हजारों की संख्या में मतदान करते हैं वहां शौचालय बिना टैंक का पाया जाये तो गांव में कैसे शौचालय होगें इसकी कल्पना करना मुश्किल है। एक ओर जहां पूरा जिला ओडीएफ घोसित हो चुका है और अधिकारियों की मेहनत पर उच्च अधिकारियों के द्वारा वाहवाही भी मिल चुकी है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad