लखनऊ। हिंदी मासिक पत्रिका साझी दुनिया के एक वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ हज़रतगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के संक्रमणकालीन समय में किसी पत्रिका का प्रकाशन एक उपलब्धि का मुकाम रखती है। जैसा पत्रिका का नाम है, वैसी ही उत्तम सामग्री भी इसमे है, यह पाठकों को आकर्षित करने वाली बात है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दूबे ने कहा कि पत्रिका साझी दुनिया के नामकरण से लेकर उसके प्रकाशन तक और एक वर्ष के प्रत्येक पड़ाव का मै साक्षी रहा हूँ। साझी दुनिया परिवार का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तरुणमित्र समाचार पत्र के संपादक योगेंद्र विश्वकर्मा ने सभी साथियों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि दीपक के.एस जैसे युवा पत्रकारों को देख कर पत्रकारिता के मूल्यपरक भविष्य के प्रति आश्वस्ति होती है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रणय विक्रम सिंह, राजेश मिश्रा, इंद्रेश रस्तोगी, जितेंद्र चतुर्वेदी, अली रज़ा, अभिषेक मिश्रा, रजनीश वर्मा, शैंकी दत्ता, शिव शंकर सोनवाल, संजय बत्रा व अशोक गुप्ता सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
Post Top Ad
Saturday, 9 March 2019
संक्रमणकालीन समय में किसी पत्रिका का प्रकाशन एक उपलब्धि का मुकाम: हेमन्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment