आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इलाके के नरोसा गांव निवासी धीरेंद्र सिंह 30 वर्ष आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके कारण छत के कुंडे पर मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी तब हुई जब गुरुवार की सुबह पड़ोस में रह रहे भाई पप्पू सिंह ने कमरे में झांक कर देखा। परिजनों के अनुसार धीरेन्द्र सिंह के पास खेती बाड़ी बहुत कम थी। रोजगार का अभाव था, जिसके चलते आर्थिक स्थिति बड़ी कमजोर थी और वह अक्सर अवसाद में रहता था। उसकी पत्नी मोनी सिंह डेढ़ साल की बेटी काव्या के साथ गोंडा में अपने माता पिता के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी । सूचना पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गैस रिसाव से लगी आग, पांच झुलसे
लखनऊ, गुरुवार। ठाकुरगंज इलाके में गुरुवार को सिलेण्डर बदले वक्त गैस में रिसाव होने से तेज धमाके के साथ मकान में आग लग गई। इसमें पांच लोग झुलस गये। आनन-फानन उन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक हालत ग भीर बतायी जा रही, जबकी चार अन्य का देर रात तक इलाज चल रहा था। इससे हड़क प मच गया। झूलसे सभी लोग किरायेदार बताये जा रहे है। इस बाबत अभी को तहरीर नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आगे की काररवाई करने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार बर्फखाना ठाकुरगंज निवासी जगजीवन राम पुत्र दुन्ने निजी कार्य करते है। गुरुवार को गैस खत्म होने पर सिलेण्डर बदला गया, लेकिन सिलेण्डर में रिसाव (लीकेज) था। इसे बदलने वक्त धमाके साथ मकान में आग लग गई। देखते-देखते लपटे उठने लगी और आग ने भयावह रुप ले लिया। लपटो और धुएं को उठता देख, इसको बुझाने के लिये किरायेदार दौड़े, लेकिन आग में पांच किरायेदार झुलस गये। दमकल विभाग व पुलिस को सूचित किया गया। पर तक तब देर हो चुकी थी। घटना को ग भीरता से लेते हुये पुलिस ने झुलसे पांचों को आनन-फानन इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। इन्सपेक्टर ने बताया की किरायेदार राकेश सोनी उनकी माँ शान्ति पत्नी सुमन सोनी और दो बच्चियां रोशनी व श्रेया आग की चपेट में आकर झूलसी है। इसमें जगजीवन को हालत चिन्ता जनक है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है।

No comments:
Post a Comment