#रिपोर्ट- #सौरभ_त्रिपाठी
हरदोई जिले में मानवता की एक अद्भुत मिसाल सामने आई है। जिसने यह साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जो बेजुबान की मदद को पीछे नहीं हटते। वहीं इसका दूसरा पहलू भी किसी निर ममता से कम नहीं है। जिसमें केवल अपने पतंग उड़ाने के शौक में पक्षियों का कत्ल करते लोग नजर आ रहे हैं।
हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में उस समय लोग स्तब्ध रह गए जब पतंग के मांझे से एक सारस फस गया। इतना ही नहीं सारस डोर में कुछ ऐसा उलझा की उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। बेजुबान पतंग की डोर के हमले को सहन नहीं कर सका और खून से लथपथ होकर एक नाले में आकर गिरा। सारस पानी में गिरने के बावजूद भी लड़खड़ा रहा था कुछ ऐसा मालूम पड़ रहा था कि वह बचने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच उधर से गुजर रहे कुछ पत्रकार और पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ी। जो सारस के लिए किसी फरिश्ते से कम साबित नही हुए । पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पक्षी सारस को पानी से बाहर निकाला और पशु चिकित्सालय ले गए। जहां पर उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों ने मानवता की जो मिसाल पक्षी के साथ दिखाई उसकी प्रशंसा हो रही है बताया जा रहा है कि अब सारस पूरी तरीके से स्वस्थ है फिलहाल वह भी अपनी दुनिया में लौटने के काबिल नहीं है।
Post Top Ad
Thursday, 7 March 2019
हरदोई- बेजुबान पक्षी की जान बचाकर पत्रकार और पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment