केजीएमयू फिर चला ग्रामीण क्षेत्रों में मुंह की बीमारियों को रोकने | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 25 March 2019

केजीएमयू फिर चला ग्रामीण क्षेत्रों में मुंह की बीमारियों को रोकने

केजीएमयू का निशुल्क डेन्टल कैंप एवं बालदन्त चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

लखनऊ। राजधानी के किंग जाॅर्ज चिकित्साविश्वविद्यालय के दंतसंकाय के पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिवडेनटेस्ट्री विभाग के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को जिलाबाराबंकी के ग्राम व पोस्टसरसौंदी,थाना-देवा,क्षेत्र के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में श्रीबालाजी ग्रामोद्योग सेवा समिति, एवं सन्तगाडगे महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक निशुल्क डेन्टल कैंप एवं बालदन्त चिकित्सा शिविर में दन्त चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने जा रहा हैं।

मुंह की बीमारियों को रोकने के प्रति करेगें जागरूक

इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर केजीएमयू के प्र्रेवेंटिवडेंटेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राकेश कुमार चक ने मुताबिक कि ग्रामीण क्षेत्र में डेन्टल कैंप लगाए जाने का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के मुंह में जो बीमारियां हो जाती हैं उनको रोकने एवं इसके प्रति आमजन को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों को मुंह की देख भाल करना एवं उनकी बीमारी का पता करना और उन बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए इसके प्रति उनकों परिजनों को जागरूक किया जाना है।

गम्भीर मरीजों को बुलाया जायेगा केजीएमयू

डाॅ राकेश कुमार चक ने मुताबिक कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों के परिजनों को अवगत कराया जाएगा कि मुंह की सफाई किस प्रकार से की जानी चाहिए कि पायरिया व मुंह के अन्य रोगों से बचाव संभव हो सके। उन्होंने बताया कि मुंह स्वच्छ रखने से दांतों के रोगों के साथ ही पूरे शरीर को भी स्वस्थ रखना मुमकिन है।इसके साथ ही जिन बच्चों को उपचार कैंप में संभव नहीं हो सकेगा उन्हें केजीएमयू के दंत संकाय में उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इन डॉक्टरों का रहेंगा सहयोग

शिविर में केजीएमयू के प्र्रेवेंटिवडेंटेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राकेश कुमार चक, सीनियर रेजीडेंट डाॅ अलका रानी, जूनियर रेजीडेंट डाॅ अन्जली यादव, जूनियर रेजीडेंट डाॅ नूपुर चन्द्रा, जूनियर रेजीडेंट डाॅ मुथैल्याझांसी एवं जूनियररेजीडेंट डाॅ सुप्रिया शर्मा उपचार प्रदान करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad