वाराणसी। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कल रोड शो के बाद वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लडऩे की घोषणा की है। कल संत रविदास दरबार में मत्था टेकने के बाद चंद्रशेखर ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे की ताल ठोंकी। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी सीट से लड़वा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत भीम आर्मी का निर्माण करवाया और इसकी आड़ में दलित विरोधी मानसिकता की घिनौनी राजनीति कर रही है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि भाजपा ने जासूसी करने के लिए चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की कोशिश की लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक वोट कीमती है इसे बर्बाद न होने दें।
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेकर ने कहा कि चौकीदार मोदी खबरदार, अब होशियार हो जाए, हिसाबदार आ गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने मिलकर देश को लूटा है। दो करोड़ युवा बेरोजगार हुए, अब शहीदों का परिवार सभी को बताएगा कि चौकीदार ने क्या किया।
कल रोड शो की समाप्त होने के बाद चंद्रशेखर ने संत रविदास मंदिर में कहा कि मैं मत्था टेकने आया कि रहबर हमारी मदद करें। जो लोग यहां से मोदी को हराना चाहते हैं वो हमारी मदद करें। बहन मायावती जी के साथ मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव तो नहीं लड़ेंगे तो हमने तय कर लिया कि हम मोदी के खिलाफ यहां से लड़ेंगे। अब तो मैं आ गया हूं। यहां पर 15 अप्रैल से अपना प्रचार शुरू कर दूंगा।
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा सियासत और शतरंज एक जैसा है, जो मुझे कमजोर आंक रहे हैं, वो जान लें शतरंज में सिपाही वजीर और राजा को भी मात दे सकता है। उन्होंने कहा कि मैं भीम आर्मी का सिपाही हूं बाबा साहेब और कांशीराम का बेटा हूं, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा। चंद्रशेखर ने कहा कि संघ का वजीर अब खतरे में है।
No comments:
Post a Comment