ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

बलिया। वाराणसी-छपरा रेल खंड पर बिहार के गौतम स्थान के पास रविवार सुबह ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोग चोटिल भी हुए है। इनमें चार अधिक चोटिल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन सेवा बाधित हो गई है। रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

वहीं इस दौरान सियालदह, लखनऊ छपरा सहित कई ट्रेनें सुरेमनपुर सहित मऊ और बलिया के अलावा आसपास के अन्‍य स्टेशनों पर रोकी गई हैं। ट्रेनों के अलग अलग स्‍टेशन पर रोके जाने से यात्रियों को काफी दुश्‍वारी भी झेलनी पड़ रही है। रुट की ट्रेनों के लेट होने से जहां यात्री परेशान दिखे वहीं गर्मी में यात्रा की परेशानी भी यात्रियों के चेहरे पर दिखाई पड़ी। अधिकारियों के अनुसार रेल यातायात सामान्‍य होने में थोड़ा समय और लगेगा। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें दुर्घटनास्‍थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

हेल्‍पलाइन नंबर जारी : रेल अधिकारियों की ओर से सहायता नंबर भी जारी किए गए हैं। वाराणसी में -0542-2224742, 0542-2226768, बलिया में 9794843932, मऊ 9794843921, छपरा में 06152-237807 नंबर पर यात्रियों की सहूलियत के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad