फिल्मी अंदाज में डकैतीकाण्ड के आरोपित ने किया सरेंडर  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 11 March 2019

फिल्मी अंदाज में डकैतीकाण्ड के आरोपित ने किया सरेंडर 

  • चकमा देकर मुखबिर डकैत कोर्ट पहुंचा
लखनऊ। राजधानी के चर्चित गोसाईगंज डकैतीकाण्ड में आरोपित अधिवक्ता मधुकर मिश्र ने फिल्मी अंदाज में  कोर्ट में खुद समर्पण करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि आरोपित ने स्पेशल सीजीएम छह के अंतर्गत सरेंडर किया। पुलिस इसकी तलाश में घेराबंदी करने में लगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपित गाजीपुर थाने में दर्ज पुराने मामले में हाजिर हुआ है। डकैती मामले में अब तक दारोगा पवन कुमार मिश्रा, आशीष तिवारी, सिपाही प्रदीप कुमार भदौरिया और उसके निजी वाहन चालक आनंद यादव को बीते दिन यानी 10 मार्च को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
एसएसपी के मुताबिक गोसाईगंज स्थित ओमेक्स रेजीडेंसी में कोयला व्यवसायी अंकित अग्रहरि के फ्लैट में डकैती प्रकरण में शामिल पांच आरोपितों की सीसीटीवी कैमरे से दो अन्य की भी पहचान कर ली। फुटेज के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त राधाकृष्ण उपाध्याय और यशराज तिवारी के रूप में हुई। मधुकर व उसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी में लगी थी। सोमवार को मधुवर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। फिलहाल  पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर गायब रूपयों के बारे में जानकारी हासिल करने की बात कह रही है।
सीसीटीवी में मधुकर को नीचे छोड़ने आया था पवन
सीसी कैमरे में आरोपित 9 मार्च की सुबह करीब छह बजकर 19 मिनट पर फ्लैट में दाखिल होते नजर आए हैं। महज 10 मिनट में ही आरोपितों ने दो बैग में एक करोड़ 85 लाख रुपये भर लिए। इसके बाद दारोगा पवन अपार्टमेंट के नीचे मुखबिर मधुकर के साथ उसकी गाड़ी में रुपये रखवाते देखा गया है। रुपये मिलने के बाद मधुकर वहां से चला गया था। बताया गया कि गोसाईगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु आइपीएस भी ओमेक्स रेजीडेंसी में ही रहते हैं, जो जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद वहां पहुंच गए थे।
डकैत पुलिसकर्मियों के खिलाफ पहले से थी घूसखोरी की शिकायतें
दारोगा पवन मिश्र और आशीष तिवारी के खिलाफ घूसखोरी की पहले से कई शिकायतें थीं। सीओ मोहनलालगंज कार्यालय से कुछ महीने पहले ही दोनों की घूसखोरी की बकायदा लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि दारोगा पवन मिश्र जमीन संबंधी मामलों में साठगांठ कर घूसखोरी कर रहे हैं। अपने साथ आशीष तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को भी मिलाकर लाभ पहुंचा रहे हैं। इस शिकायत का अगर संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया होता तो आरोपित दारोगा डकैती के बारे में सोचते भी नहीं। पूरे प्रकरण में अधिकारियों की भी लापरवाही उजागर हुई है।
युवती ने दी थी जानकारी
सूत्रों का कहना है कि आठ मार्च की रात रुपयों से भरा बैग देखकर एक युवती ने अपने परिचित को इसकी जानकारी दी थी। परिचित ने इसकी सूचना अपने करीबी को दी, जिसके बाद आरोपित निलंबित दारोगा पवन और आशीष ने मधुकर, प्रदीप व आनंद के अलावा अन्य लोगों के साथ कोयला कारोबारी के घर धावा बोला था।
आरोपित पर पहले से ही दर्ज हैं केस 
पुलिस के मुताबिक, मधुकर के खिलाफ वजीरगंज के अलावा ट्रांस गोमती के थाने में पहले से ही एफआईआर दर्ज है। वहीं, एएसपी क्राइम के गनर लालपुरवा, खैरीघाट बहराइच निवासी प्रदीप झांसी परिक्षेत्र में मारपीट के एक मामले में जेल भी जा चुका है। प्रदीप ट्रक चलवाता है। आरोपित निलंबित दारोगा पवन महावीरन पुरव, प्रेमनगर झांसी और आशीष सेवा, थाना पूछ, जनपद झांसी का रहने वाला है। वहीं, पकड़ा गया आनंद महिपाल खेड़ा, अर्जुनगंज का निवासी है। एसएसपी का कहना है कि आरोपित आनंद यादव के पास से 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं, प्रदीप के घर से दो लाख रुपये मिले हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल इनोवा और एक कार भी बरामद की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad