हरदोई- विभागीय उदासीनता के चलते सत्यप्रकाश पर लगाया लापरवाही बरतकर जानबूझकर फीडर न बंद करने का आरोप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 7 March 2019

हरदोई- विभागीय उदासीनता के चलते सत्यप्रकाश पर लगाया लापरवाही बरतकर जानबूझकर फीडर न बंद करने का आरोप

करंट से मरे लाइनमैन के परिजनों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम

पिहानी।हरदोई।ज्ञात हो कि बुधवार को विद्युत उपकेन्द्र पिहानी के संविदा कर्मचारी लाइन मैन विनय उर्फ पप्पू रईदास निवासी ग्राम जटौआ पुरवा मजरा वाजिदनगर अंतर्गत थाना पिहानी की मृत्यु अपनी ही ग्राम सभा के मजरा जाकिर पुरवा के खेड़े पर टूटे ग्यारह हजार लाइन के तार का फ्यूज खोलते समय हुई थी।आज दोपहर बाद जब उसका शव पोस्टमार्टम से वापस आया तो परिजन और पब्लिक ने मिलकर शव पिहानी विद्युत उपकेन्द्र के सामने पिहानी हरदोई
मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।जब तक पुलिस और पत्रकार सचेत हुए तब तक लम्बी जाम लग चुकी थी।आनन फानन में पुलिस और पत्रकारों ने मिलकर भीड़ की उग्रता को शांत कराया।उसी बीच चुनावी चरण की बैठक करके वापस लौटे कोतवाली पिहानी प्रभारी राकेश यादव ने जाम के कारण दरयाफ्त किए तो पता चला कि परिजन,पब्लिक और कर्मचारियों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि कल से अब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा मृतक को कोई भी सहायता करने का आश्वासन या सांत्वना नहीं दी गई है और न ही कोई अधिकारी फीडर चला रहे कर्मचारी पर कार्रवाई कराने की कोशिश करता नजर आया। संज्ञान में आया है कि मृतक के भाई सुरेन्द्र पुत्र रामपाल की तरफ से कल रात ही में एक तहरीर लिखकर स्थानीय कोतवाली में दी गई थी जिस पर फीडर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सत्यप्रकाश के विरुद्ध लापरवाही बरतकर जानबूझकर फीडर बंद करके लाइन न काटने अथवा फीडर के मुख्य कर्मचारी नफीस को सूचित न करके स्वयं सप्लाई बंद करने का झूठा षड्यंत्र करने से विनय उर्फ पप्पू के करंट लगा और उसकी मृत्यु हो गई है दर्शाया गया है।आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि उसके भाई की मृत्यु का कारण बने युवक कर्मी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार न करने से पुलिस और विभागीय कर्मचारियों की उदासीन कार्यशैली का परिचय दे रही है।इसलिए आहत परिवार ने जाम लगाया है।उनकी मांग है कि जब तक सत्यप्रकाश को गिरफ्तार ना किया जाएगा या किसी उच्च विभागीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी या जिला अधिकारी द्वारा हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक यह शव सड़क पर ही रखा रहेगा और इस दौरान उन लोगों ने पावर हाउस के गेट में ताला डाल दिया और सभी फीडर की बिजली बंद करदी।सप्लाई बाधित कर सड़क जाम कर गाड़ियों को रोक रखा है। पुलिस और पत्रकार समझाने में जुटे हैं खबर लिखे जाने तक एक बार जाम खुलवाया जा चुका है दूसरी बार पुनः शव को विद्युत उपकेन्द्र पिहानी में रखकर प्रदर्शन जारी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव से मामले की जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने जवान विवाहित पुरुष की करंट से मृत्यु पर अफसोस जताते हुए कहा कि मेरी तरफ से कार्यवाही की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद दोषी व्यक्ति या कर्मचारी की गिरफ्तारी भी जाएगी।समझाने के बाद जाम खुलवाया गया है मगर खबर लिखे जाने तक सूचना मिली है कि परिजनों ने पुनः शव को पावर हाउस में रख दिया है और जाम की स्थिति बना दी है।उनकी मांग है कि जब तक विभागीय अधिकारी कोई लिखित या प्रमाणिक बात कहकर मृतक के तीन छोटे बच्चों की परवरिश हेतु कोई आर्थिक सहायता का आश्वासन नहीं देंगे तब तक शव यहीं पावर हाउस में रखा रहेगा।फिलहाल आक्रोशित भीड़ में पावर हाउस के जेई हंसराज यादव व एसडीओ की थू थू हो रही है उन्होंने वास्तविक रूप से विभागीय शिथिलता बरती है जो कि एक कर्मचारी की अकाल मृत्यु पर उसे देखने तक नहीं आए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad