जवाहर भवन के सामने से युवक को किया अगवा   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

जवाहर भवन के सामने से युवक को किया अगवा  

लखनऊ ।  हजरतगंज थाना क्षेत्र से कार सवार बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर लिया। आनन-फानन में पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से युवक को चंद घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक मेहरिया खरगूपुर जनपद गोंडा निवासी मोहम्मद इक्तिसार पुत्र फैयाज अपने भाई फैजान अहमद के साथ जवाहर भवन के बाहर खड़ा था। तभी कुछ अज्ञात लोग दोपहर समय करीब 2 बजे आए और फैजान के साथ मारपीट गाली-गलौच करते हुए सफेद रंग की कार से अगवा कर ले गये। युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। सीओ अभय कुमार ने बताया कि फौरन साइबर क्राइम सेल व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए  मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ता तक पुलिस पहुंच गई। उक्त घटना में तथाकथित अपहरणकर्ता चार लोगों को पकड़ते हुए फैजान को सकुशल शाम करीब 4:30 बजे बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम व पता मो. मतीन निवासी महुआ थाना कमरौली अमेठी,मो. रमजान निवासी कमरौली अमेठी, प्रशांत अवस्थी निवासी पहाड़पुर थाना सुबेहा बाराबंकी व  उबैद रहमान निवासी नरहरिया थाना खरगूपुर गोंडा बताया है। हजरतगंज सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया कि फैजान को अगवा करने वाले चारों लोग उसके पूर्व परिचित थे। फैजान उक्त लोगों के साथ सऊदी अरब में काम कर चुका है। वीजा पासपोर्ट को लेकर करीब ५० हजार रूपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था। अगवा कर रूपयों को वसूलना इनका मकसद था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad