लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया , जब देवरिया पुलिस अपहरण के आरोप में किन्नरों को गिरफ्तार करने पहुंची। दर्जनों की तादात में किन्नरों ने थाने का घेराव कर बवाल काटने लगे। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने बताया कि किन्नरों ने देवरिया के एक युवक को अगवा लखनऊ में बंधक बनाकर फिरौती मांग रहे थे।
हसनगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद देवरिया के भलबनी कोतवाली में अभिषेक प्रजापति के अगवा होने का मुकदमा 19 मार्च को दर्ज हुआ था। अपहरकर्ता परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। इसी दौरान देवरिया पुलिस को अपरहकर्ताओं का लोकेशन लखनऊ के हसनगंज में मिला। मंगलवार शाम को देवरिया पुलिस इसी आधार पर तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गुड्डïन व उमेश उर्फ राधा व शनि किन्नर ने युवक को अगवा किया था। उमेश फोन कर फिरौती मांग रहा था। अपह्त युवक को गुड्डïन व शनि के घर से सकुशल बरामद किया गया है। देवरिया पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर चली गई है।
No comments:
Post a Comment