नीरव के घर की पेटिंग बेंच, इनकम टैक्स विभाग ने पाया करोड़ो रुपये | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

नीरव के घर की पेटिंग बेंच, इनकम टैक्स विभाग ने पाया करोड़ो रुपये

नई दिल्ली : भारतीय बैंको को करोड़ों रुपयों चूना लगाकर फरार हुए बिजनेसमैन नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार करने के बाद 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर भारत में भगौड़े नीरव को एक के बाद एक झटके लगने जारी हैं। नीरव मोदी की संपत्तियों को सील करने के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने उसकी पेंटिंग्स को भी नीलाम किया है जिनसे लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा की रकम हासिल हुई है।

कुछ हफ्तों तक चली स्क्रीनिंग के बाद इनकम टैक्स विभाग ने डायमंड व्यापारी की कलाकृतियों की नीलामी करने का निश्चय किया था। जिसमें कुल 68 कलाकृतियां मंगलवार को मुंबई के जेके बैंक्वेट में नीलाम की गईं। इन कलाकृतियों को आयकर विभाग ने नीरव के खिलाफ जांच के दौरान कब्जे में लिया था। कुछ हफ्तों तक चली स्क्रीनिंग के बाद पेंटिंग्स की नीलामी कर दी गई। इन पेंटिंग्स में एक पेंटिंग जगदीश स्वामीनाथन की भी थी, जिसे 70 लाख रु की कीमत देकर खरीदा गया।

इसके अलावा पेंटर जोगेन चौधरी की पेंटिंग 46 लाख, पेंटर भूपेन खाखर की 35 लाख और केके हैब्बर की पेंटिंग 40 लाख में बिकी है। इन पेंटिंग्स में एक पेंटिंग पेंटर एफएन सूजा की भी थी, जिसे 1.55 करोड़ की कीमत देकर खरीदा गया। नीलामी में सबसे प्रमुख कलाकृतियों में से एक चित्रकार राजा रवि वर्मा की ऑयल पेंटिंग 14 करोड़ रुपये में बेची गई। यह पेंटिंग अपनी अनुमानित कीमत से 2 करोड़ रुपये ज्यादा में बिकी। इन कलाकृतियों की बोली 8 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी।

नीलामी के दूसरे दौर में, जोगन चौधरी द्वारा एक अनटाइटल्ड पेंटिंग जिसकी बोली 12 लाख रुपये से शुरू हुई, उसे अंत में 46 लाख रु में खरीदा गया। आपको बता दें कि इसके अलावा नीरव मोदी की 11 लग्जरी कारों की भी नीलामी होनी है। इस नीलामी का आयोजन भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से किया जाना है। डिपार्टमेंट को अभी 95 करोड़ की वसूली करनी बाकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad