बैंक कर्मी बन क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए उड़ाए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 18 March 2019

बैंक कर्मी बन क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए उड़ाए

लखनऊ। सरोजनीनगर के एक व्यक्ति से  बैंक कर्मी बताकर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उसका खाता संख्या व क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा और बाद में उसके खाते से करीब एक लाख रुपए की खरीदारी कर डाली। बाद में मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन पीड़ित ने इसकी सूचना संबंधित बैंक के अलावा सरोजनीनगर पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जालसाजों का पता लगा रही है।
सरोजनीनगर के त्रिमूर्ति नगर कालोनी निवासी गोविंद सिंह के मुताबिक इलाके के ही गौरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में उनका खाता है और उन्होंने खरीदारी करने के लिए वहीं से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। गोविंद का कहना है कि बीती 16 मार्च शनिवार को उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात कर उससे उसका खाता संख्या और क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा। गोविंद द्वारा नंबर बताने के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर खाते से 99500 रुपये निकलने का मैसेज आया। मोबाइल पर मैसेज देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने बैंक पहुंचकर पता किया तो अधिकारियों ने जालसाजों द्वारा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने की बात कही गई। यह जानकारी होते ही परेशान पीड़ित सरोजनीनगर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस जानकारी करने के बाद सोमवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जालसाजों का पता लगा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad