बेटी अधेड़ से शादी को नहीं हुई तैयार, तो मां दूल्हे के साथ चली गई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 11 March 2019

बेटी अधेड़ से शादी को नहीं हुई तैयार, तो मां दूल्हे के साथ चली गई

आगरा। मामला उत्तर प्रदेश के सचेंडी के भिसार गांव की है। जयमाल के समय अपनी उम्र से दोगुने दूल्हे को सामने देख वधू ने शादी से इनकार कर दिया। मां ने काफी दबाव डाला लेकिन नाबालिग बेटी अपने फैसले पर अडिग रही। जब बेटी तैयार नहीं हुई तो मां दूल्हे के साथ आगरा चली गई।

भिसार गांव निवासी एक किशोरी ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। मां ने उसकी शादी आगरा निवासी चचेरी ननद के बेटे से तय की थी। 10 मार्च को आगरा से बारात गांव पहुंची। द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद जयमाल के लिए वधू स्टेज पर बुलाई गई। अपनी उम्र से दोगुने दूल्हे को सामने देख नाबालिग धोखा होने की बात कहते हुए चिल्लाने लगी। इससे घराती और बाराती दंग रह गए। बालिका वधू बोली कि शादी से पहले दिखाई गई दूल्हे की फोटो अलग थी। उम्र से दोगुने के साथ शादी नहीं करूंगी। मां काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुई। बेटी को शादी के लिए मनाने में असफल मां सबको छोड़कर सुबह दूल्हे के साथ आगरा चली गई। किशोरी के मुताबिक, पिता की तीन साल पहले मौत हो गई थी। एक छोटी बहन और एक भाई हैं।

सूचना पर पहुंची थी पुलिस
एसओ राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, किशोरी ने कंट्रोल रूम पर उम्र से दोगुने दूल्हे से शादी कराए जाने की सूचना दी थी। एक तो लड़की नाबालिग थी। दूसरी उम्र से दोगुने युवक से शादी कराई जा रही थी। शादी रुकवाते हुए बारात लौटा दी गई थी। अगर मामले में किशोरी की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad