लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अन्दर ट्रेवल्स एजेंसी मालिक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इलाकाई लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस को परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से थाना कप्तान गंज जिला बस्ती निवासी योगेश प्रताप सिंह (42) अपनी पत्नी बबिता सिंह , दो बेटे उज्वल (13) व प्रांजल (14) के साथ चिनहट के न्यू गुलिस्ता कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे । योगेश प्रताप सिंह बस ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक थे। परिजनों के मुताबिक उनकी पत्नी व बेटे कुछ दिनों से बस्ती अपने निवास पर रुके थे जबकि योगेश चिनहट स्थित घर में अकेला था। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब 3 बजे मकान मालिक ने योगेश के लखनऊ निवासी भांजे अमित सिंह को इस बात की सूचना दी कि योगेश के कमरे से जोर-जोर से चीखने की आवाज आ रही । मामला संदिग्ध समझकर तुरंत मौके पर भांजा अमित अपने मामा के घर पर गया। जहां योगेश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अमित ने तुरंत इस बात की सूचना 100 नंबर पर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हाउस भेज दिया। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक योगेश की मौत हार्टअटैक से बतायी जा रही है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
No comments:
Post a Comment