लखनऊ। एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने रविवार देर रात को भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त करने में सफ लता हासिल की है। हालांकि पुलिस को चकमा देकर आरोपित भागने में कामयाब रहा। उसके पास से कुवैत दीनार, बहरीन दीनार व रियाल के विदेशी मुद्रा बरामद हुए हैं। बरामद मुद्रा को थाना अनवरगंज, कानपुर में दाखिल किया गया है। वहीं एसटीएफ की टीम फ रार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी एसटीएफ ने अभिषेक सिंह ने बताया कि सलाउद्दीन विदेशी को करेंसी के साथ मुखबिर की सूचना पर आमौसी एयरपोर्ट से उसे पकड़ा गया था। उसने अपने तीन साथियों के बारे में बताते हुए करेंसी को पकड़वाने की बात कही। इस पर विश्वास कर टीम उसके बताये हुए स्थान कानपुर पहुंची। सकरी गली का फायदा उठाकर सलाउद्दीन एसटीएफ की टीम को चकमा देकर भाग निकला। फ रार हुए आरोपितों में सलाउद्दीन अंसारी पुत्र मो. इसराईल निवासी अनवरगंज कानपुर नगर, सहनवाज अंसारी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पुरेशाह करम अली का पुरवा थाना कुण्डा प्रतापगढ़, शावेज निवासी दलेल पुरवा थाना अनवरगंज कानपुर नगर व हैदर अली निवासी नई दिल्ली शामिल है।
Post Top Ad
Monday, 4 March 2019
एसटीएफ को चकमा देकर करेंसी तस्कर भाग निकला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment