एसटीएफ पर 40 लाख छीनने का आरोप, मुंह खोलने पर इनकांउटर की धमकी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 March 2019

एसटीएफ पर 40 लाख छीनने का आरोप, मुंह खोलने पर इनकांउटर की धमकी

लखनऊ। बंथरा पुलिस और कानपुर की एसटीएफ पर युवक ने एयरपोर्ट के पास से उठाकर कई घंटों तक थाने पर बंधक बनाये जाने व 40 लाख लूट कर उसे धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना से यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने इंकार किया है और बताया है कि कानपुर की एसटीएफ यूनिट ने एयरपोर्ट के पास से कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिनके पास से विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त युवक ने अपना वीडियो वायरल कर बताया है कि उसको थाने पर बंधक बनाकर कई घंटों तक उससे पूछताछ की गई और उसके पास मौजूद करेंसी अपने कब्जे में लेकर छोड़ दिया गया। साथ ही इस घटना कि जानकारी किसी को भी देने पर आतंकी घोषित कर उसका एंकाउन्टर करने की बात कही गई । जब इस बात की जानकारी मीडिया को लगने के बाद ही एसटीएफ ने उसके पास से बरामद हुई करेंसी को दिखाते हुए युवकों को भगौड़ा घोषित कर दिया गया । वहीं लूट के मामले को आईजी रेंज लखनऊ ने संज्ञान में लेते हुए पीडि़त से बात की और एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को जांच के आदेश दिये हैं। वहीं एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि कानपुर यूनिट ने कानपुर के अनवरगंज में छापेमारी की थी जिसमें विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी,. एसटीएफ की टीम के साथ गया सलाउद्दीन छापेमारी में उनकी कस्टडी से फ रार हो गया था। विदेशी मुद्रा के दूसरे धंधेबाज साबिर अली को पकडऩे एसटीएफ की टीम गई थी । मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में हुई देरी में फ रार हुए आरोपी के बाद ही एसटीएफ ने अनवरगंज में बरामद विदेशी करेंसी दीनार को दाखिल किया है । वहीं एसटीएफ ने बताया है कि उनकी टीम सलाउद्दीन अंसारी, , सहनवाज अंसारी  शावेज और हैदर अली फ रार हैं जिनकी तलाश की जा रही है । वहीं अब सोचने वाली बात यह है कि जब एयरपोर्ट के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई जिसके बाद ही उस युवक ने खुद को बंधक बनाकर लूट की घटना और इस बात की किसी को भी जानकारी देने पर उसे आतंकी घोषित कर इनकाउंटर करने की बात कही गई थी । थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना हैं कि रात में एक व्यक्ति को लेकर एसटीएफ की टीम आयी थी। करीब दो घंटे बाद एसटीएफ अपने साथ लेकर चली गयी थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad