- निर्माण का विरोध करने पर दी गई वारदात अंजाम
लखनऊ। राजधानी में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार रात कृष्णानगर इलाके में दो की हत्याकर लाखों रूपए की लूट के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजें पर भी नहीं पहुंची थी कि रविवार शाम भारतीय किसान यूनियन की महिला नेता की फावड़े से वारकर हत्या कर कर दी गर्ई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले। वहीं घटना की सूचना पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक इटौंजा के खानपुर गांव में किसान यूनियन की महिला नेता सुदामा उर्फ बबली (28) अपने परिवार के साथ रहती है। बताया जाता है कि उसके घर के सामने एक पुस्तैनी कुंआ है। जिस पर कब्जेदारी को लेकर परिवार के अनिल, लक्ष्मण, नरपत, शिवबालक, सुमन, संगीता और अन्य लोगों से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह विपक्षियों ने कुंए पर निर्माण कार्य शुरु कर दिया, जिसका सुदामा ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माणकार्य रूकवाकर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक शाम करीब पांच बजे आरोपियों ने फिर से वहां निर्माण कार्य शुरु करवा दिया। जिस पर सुदामा ने फिर से विरोध जताया। इस बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई। इस दौरान आरोपियों ने सुदामा को पहले जमकर पीटा और फिर उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। ये देख वहां हड़कंप मच गया और ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकले। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पर पुलिस ने घायल सुदामा को सौ सैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सुदामा ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई तहरीर प्राप्त नहीं हो पाई। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

No comments:
Post a Comment