तीन विधानसभाओं में 1500 से ज्यादा समर्थक अपनी कार-बाइक के साथ शामिल हुए
पूर्वी दिल्ली, दिल्ली के हक की लड़ाई का एक नया आगाज आज पूर्वी दिल्ली में ‘पूर्ण राज्य’ के साथ हुआ। पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत तीन विधानसभा – कृष्णानगर, जंगपुरा और शाहदरा में आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी आतिशी और विधायक SK बग्गा और प्रवीण कुमार की उपस्थिति में हर एक विधानसभा में सैकड़ो बाइक और कार के साथ हज़ारो कार्यकताओं के साथ आज यह पूर्णराज्य यात्रा निकाली गई है। पार्टी नेता दिलीप पांडेय द्वारा गाये गए पूर्णराज्य एंथम के साथ पूर्वी दिल्ली ने आज अतिशी के नेतृत्व में अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन दिखाया है। इस अवसर पर आतिशी ने हर एक विधानसभा में यात्रा के अंतिम पड़ाव पर उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए यह बताया कि पूर्णराज्य ना केवल दिल्ली का हक है बल्कि दिल्ली के विकास की अनिवार्य शर्त भी है। इससे दिल्ली वासियों को नौकरी में 85% तक हक मिलेगा, शिक्षा में 85% सीट दिल्ली के विद्यार्थियों को मिल सकेगा, दिल्ली की लॉ-ऑर्डर चाक-चौबंद किया जा सकेगा, बार- बार दिल्ली के हक पर कोई LG कुंडली मार कर नहीं बैठ पायेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायकों ने क्षेत्र-वासियों से पूर्णराज्य के मुद्दे पर आतिशी के लिए, दिल्ली के सहयोग मांगा। उन्होंने ने कहा कि जब 7 सांसद AAP के होंगे तो दिल्ली के लिए पूर्णराज्य का संकल्प हर हाल में पूरा होकर रहेगा।कृष्णानगर में यात्रा H ब्लॉक में नए लोकसभा कार्यालय से शुरू हुई और विधायक कार्यालय होते हुए, गीता कॉलोनी, आराम पार्क, शास्त्री नगर, खुरेजी तक चली। जंगपुरा में बारापुल्ला फ्लायओवर से और शाहदरा में ओल्ड सीमापुरी वे विधायक कार्यालय से शुर हुई। देश में लोकसभा चुनावों का एलान होने से पहले ये पूर्वी दिल्ली में पार्टी की आखिरी गैतिविधियों में से एक थी। एलान के बाद अब पार्टी नए रणनीति के साथ, आचार संहिता के अनुसार अपना अभियान चलाएगी।
No comments:
Post a Comment