केजीएमयू ने लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को किया जागरूक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 19 March 2019

केजीएमयू ने लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को किया जागरूक

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के उद्देश्य से किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है। जिसके तहत आज   अस्पताल की ओपीडी में पर्चियों पर एक मुहर लगाई गईं। जिस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक संदेश लिखा गया। आपका वोट बहुमूल्य है, कृपया राष्ट्रहित में वोट अवश्य दें।

यह जानकारी केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एसएन शंखवार ने देते हुए बताया कि केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना सात से आठ हजार मरीज आते हैं। ऐसे में इन लोगों से अपील कर समाज के एक बड़े तबके को चुनावों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इसलिए चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् के निर्देशन में अस्पताल की ओपीडी के पर्चे के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा किलोकतंत्र के इस महापर्व पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वयं मतदान करें तथा लोगों को मतदान केलिए प्रोत्साहित कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं। इसी जिम्मेदारी को निभाने केलिए केजीएमयू ने यह नई पहल शुरू करने का निर्णय किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad