आरोपी दारोगा का ब्रेथ एनालाइजर हुई जांच ,अल्कोहल का मात्रा मिला शून्य
>> लोजपा कार्यालय के पास जाम नियंत्रण करने में जुटा था सब इंस्पेक्टर प्रेम चंद्र प्रसाद वर्मा
पटना ( अ सं ) । सूबे में कई पुलिस पदाधिकारी शराब सेवन करने में जेल जा चुके हैं ,सेवा से निलंबित और बर्खास्त तक हो चुके हैं । जब भी भारी मात्रा में शराब बरामद होता हैं तो पुलिस की कार्रवाई शक की दायरे में होती हैं और सवाल खड़ा होता हैं ।चुकी बिहार में शराबबंदी लागू हैं । शनिवार को ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से जुड़ा । किसी ने एसएसपी गरिमा मलिक से शिकायत किया की एयरपोर्ट के पास वाले गोलंबर के पास एक सब इंस्पेक्टर ,संदिग्ध हालत में हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है की शराब सेवन किये हुये हैं ।इसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से की जाएं तो स्पष्ट हो जाएगा ।
आरोप पटना पुलिस से जुड़ा हुआ था ,एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले को गंभीरता से ली और आरोपी सब इंस्पेक्टर जो सिविल ड्रेस में था उसको चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया । सब इंस्पेक्टर की पहचान प्रेम चंद्र प्रसाद वर्मा के रूप में हुई ।एसएसपी की दी गयी आदेश के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रेम चंद्र वर्मा का ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच किया गया तो अल्कोहल का मात्रा नहीं मिला । जिसका रिपोर्ट पटना पुलिस ने मीडिया में साझा किया ।
सिविल ड्रेस के बारे में सब इंस्पेक्टर से पूछताछ हुई तो वह बताया की रात्री डियूटी में था, लोजपा कार्यालय के पास भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न थी। जैसे से मौके पर पहुंचने का निर्देश मिला जिस स्थिति में था उसी में चल दिया और भीड़ नियंत्रण कर यातायात सुचारू करने में जुटा था। वरीय पुलिस अधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को हिदायत दिया की अगली बार से ड्रेस कोड में डियूटी करें ,ऐसी पुनःवर्ती नहीं हो।
दो दिन पूर्व शराब सेवन में मामले में एक दारोगा को जमानत दे दि गयी थीं ,जिसपर सवाल खड़ा हुआ हैं ।इसपर वरीय पुलिस अधिकारी का कहना है की उक्त आरोपी पुलिस पदाधिकारी शराब जरूर सेवन किये हुये था लेकिन उत्पात या शांति भंग साबित नहीं हुआ हैं । सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई किया हैं । आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया हैं एवं विभागीय जांच की कार्रवाई का निर्देश दिया गया हैं ।
No comments:
Post a Comment