आलमबाग आरके ज्वैलर्स में डकैती और डबल मर्डर, घटना सीसीटीवी में कैद, शहर भर के सर्राफा बाजार बंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 March 2019

आलमबाग आरके ज्वैलर्स में डकैती और डबल मर्डर, घटना सीसीटीवी में कैद, शहर भर के सर्राफा बाजार बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे तभी बेखौफ बदमाशों ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स में डकैती डाल दी। बाइक से आए पांच-छह बदमाश पिस्टलों से गोलियां चलाते हुए शोरूम में घुसे और मालिक राजीव कुमार गुप्ता व कारीगर गुड्डू पटवा को लहूलुहानकर शोकेस में रखे सोने के जेवर समेट कर चलते बने। लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पड़ोस में स्थित निजी बैंक के एटीएम गार्ड देशराज ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी में पास से गुजर रही एक युवती भी घायल हुई है। सनसनीखेज वारदात में एटीएम गार्ड और कारीगर की मौत हो गई जबकि राजीव कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि बदमाश करीब चार लाख रुपये के सोने के जेवर ले गए हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की कई टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि वारदात रात करीब 9.30 बजे हुई। फिलहाल घटना से सर्राफा कारोबारी दहशत में हैं। सर्राफा कारोबारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए बदमाशों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस ने डकैती और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

शोरूम बंद करने की तैयारी चल रही थी

जानकारी के अनुसार, वीआईपी रोड पर आरोग्य धाम आश्रम के पीछे रहने वाले राजीव कुमार गुप्ता की सराफा बाजार में आरके ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। शोरूम बंद करने की तैयारी चल रही थी तभी ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पांच-छह बदमाश भीतर घुस आए। उस वक्त शोरूम में राजीव के अलावा उनके कर्मचारी रितेश, रज्जन यादव, दीपक और कारीगर गुड्डू पटवा मौजूद थे। राजीव और गुड्डू पटवा बदमाशों के बिलकुल सामने थे इसलिए वह लहूलुहान हो गए जबकि बाकी तीन कर्मचारी जान बचाने के लिए दुबक गए। बदमाशों ने शोकेस तोड़कर भीतर रखे सोने के जेवर समेट लिए और फायरिंग करते हुए बाहर की तरफ भागे। इस बीच गोलियों की आवाजें सुनकर शोरूम के पड़ोस में स्थित आईसीआईसीआई बैंक का गार्ड देशराज दौड़ पड़ा। उसने शोरूम से बाहर निकल रहे बदमाशों का रास्ता रोका तो उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में सड़क से गुजर रही एक युवती भी घायल हुई है जिसकी देर रात तक पहचान नही हो सकी थी।

कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर सवाल

एसएसपी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां गार्ड देशराज और कारीगर गुड्डू पटवा की मौत हो गई। शोरूम मालिक राजीव के सीने में बायीं तरफ दो गोलियां लगी हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, दुस्साहसिक वारदात की जानकारी पाकर सराफा कारोबारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए हंगामा और धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि राजीव गुप्ता रामनगर में जूलरी शोरूम चलाते हैं और पास ही स्नेहनगर में उनका घर है। शनिवार रात 9:15 बजे वह शोरूम बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक बाइक से चंदरनगर चौकी की तरफ से आए और शोरूम के पास बाइक रोक दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो लड़कों ने हेलमेट पहन रखा था जबकि एक का चेहरा मफलर से ढका था। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और शोरूम के अंदर घुस आए। वारदात के समय लाइट नहीं आ रही थी और बदमाश वहां रखे जेवरात समेटने लगे। लोगों के मुताबिक राजीव ने शोर मचाया तो उन्हें दो गोलियां मार दीं। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए बाहर आए और मदद के लिए आगे बढ़े आईसीआईसीआई बैंक के गार्ड देशराज, दुकानदार गुड्‌डू पटवा और मनीषा को गोली मार दी। इसके बाद तीनों बाइक से रॉन्ग साइड से भाग निकले। पुलिस को मौके से कई खोखे मिले हैं। लुटपाट कितने की हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

संदेह के घेरे में बिजली कटना
कृष्णानगर कोतवाली की पुलिस के मुताबिक वारदात के समय बिजली न आना भी संदेह के घेरे में है। पुलिस के मुताबिक वारदात से कुछ देर पहले बिजली कटी थी और बदमाशों के भागते ही आ गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज मांगे तो पता चला कि ज्यादातर के सीसीटीवी कैमरे इनवर्टर से कनेक्ट नहीं थे। पुलिस ने राजीव के नौकर यादव को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह बहाना बनाकर वहां से खिसक गया।

दो पुलिस चौकियों के बीच वारदात
आरके ज्वैलर्स से 70 मीटर की दूरी पर कृष्णानगर थाने की रामनगर/सर्राफा चौकी और 100 मीटर की दूरी पर आलमबाग कोतवाली की चंदरनगर चौकी है। बदमाश फायरिंग करते हुए इत्मिनान से फरार हो गए और दोनों चौकियों के पुलिसकर्मियों को लूट की भनक तक नहीं लगी। लोगों का आरोप है कि वारदात की सूचना देने पर पहले दो सिपाही ही मौके पर पहुंचे और घायलों को ऑटो से अस्पताल ले गए। करीब आधे घंटे बाद कृष्णानगर पुलिस पहुंची।

स्थानीय गैंग पर गहरा रहा शक, वारदात में एक लंगड़ा भी शामिल
लुटेरों ने जिस अंदाज में वारदात की, उससे साफ है कि उन्होंने पहले ही होमवर्क कर लिया था। इसके अलावा वे लोग वहां के रास्ते और गलियों से भी वाकिफ थे। इसीलिए पुलिस का शक स्थानीय बदमाशों पर ही गहरा रहा है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा राजाजीपुरम के एक गैंग को लेकर भी छानबीन तेज कर दी गई है। वारदात में एक लंगड़ा भी शामिल है। सीसीटीवी में एक बदमाश लंगड़ाते दिख रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
घटना की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस व कई सीओ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक सीओ हजरतगंज, सीओ गाजीपुर समेत अन्य अधिकारियों को जांच में लगाया गया है। पुलिस को शोरूम के पास मेडिकेयर सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे से वारदात की फुटेज मिली है, जिसमें बदमाश दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज को एक्सपर्ट की मदद से साफ करवाया जा रहा है। पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है। इसके अलावा इलाके में प्रयोग हुए संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad