राजीव श्रीवास्तव
सुल्तानपुर भारतीय जनता पार्टी जिन बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर चुनावी मैदानों में जीत का दम भर्ती है वहीं कार्यकर्ता भाजपा के माननीय से नाखुश दिखाई पड़ रहे हैं यह किसी नेता की बयानबाजी नहीं है ना तो किसी राजनीतिक दल ने आरोप लगाया है बल्कि विजय संकल्प बाइक रैली के माध्यम से जहाँ भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाइक रैली निकाल कर आम जनमानस को आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति जागरूक करने का दम भर रही है, वहीं जनपद सुल्तानपुर विधानसभा में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से निकाली गई विजयसंकल्प बाइक रैली में आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने खाने व बाइक में तेल को लेकर आग बबूला होते दिखाई दिए इस बाबत जब विजय संकल्प बाइक रैली के लोकसभा प्रभारी डॉ आर ए बर्मा से मीडिया ने पूछा तो भाजपा नेता डॉ आर ए वर्मा आग बबूला हो गए नेता जी गुस्सा क्यों ना होते क्योंकि जनपद सुल्तानपुर से डॉक्टर साहब लोकसभा प्रत्याशी का दावा ठोक रहे हैं उसी दावे के तहत भाजपा के इस महत्वकांक्षी विजय संकल्प बाइक रैली का जिम्मा डॉक्टर साहब को सौंपा गया था लेकिन डॉ साहब के ऊपर उन कार्यकर्ताओ ने आरोपो का पुलिंदा मढ दिया जिनके जिम्मे बाइक रैली के माध्यम से विजय संकल्प का संदेश जन जन तक पहुचाने का जिम्मा था ।
पांचों विधान सभा की विजयसंकल्प बाइक रैली की असलियत—-
जहां पूरे देश में भाजपा ने दम भरने के लिये लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले
विजय संकल्प बाइक रैली निकाली वहीं जनपद सुलतानपुर के पांचों विधानसभा में कार्यकर्ताओं के माध्यम से रैली निकालकर जनमानस में भाजपा का एक संदेश दिया गया लेकिन अफसोस यह है कि जिस दम खम के साथ भाजपा नेता इस रैली को आगाज करना चाहते थे वह रैली में लक्षय के अनुसार कार्यकर्ताओ का हुजूम नही दिखाई पड़ा जिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र में है उस भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली में कार्यकर्ताओं के लक्ष्य के अनुसार भी हुजूम दिखाई नहीं दिया अगर हम इसौली विधानसभा की बात करें तो इस विधानसभा में रैली निकालने का जिम्मा भाजपा के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह को दिया गया था भाजपा नेताओं के कथन अनुसार हर बूथ से 5–5 कार्यकर्ता बाइक रैली में शामिल होंगे लेकिन इसौली विधानसभा में 402 बूथ है ,जिसमें भाजपा नेताओं का रैली अनुमान है कि 580 कार्यकर्ता शरीख हुए थे, जबकि भाजपा नेताओं के लक्षय की माने तो इस विधानसभा से लगभग 2000 कार्यकर्ताओं को रैली में सरीखहोना था लेकिन हजार कार्यकर्ता भी नही रहे वहीं अगर सुल्तानपुर विधानसभा की बात करें तो यहां का जिम्मा सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह को दिया गया था जहां पर 426 बूथ है लेकिन पार्टी का दावा है कि 500 कार्यकर्ता मौजूद रहे जबकि जमीनी हकीकत लगभग डेढ़ सौ आंकी जा रही है वहीं सदर जयसिंहपुर की बात करें 404 बूथ है जिसका जिम्मा विधायक सीताराम वर्मा को दिया गया था लेकिन पार्टी के मुताबिक 800 की संख्या बताई जा रही है जबकि बूथ के अनुसार लगभग 2000 कार्यकर्ता होने थे, वहीं लंभुआ विधानसभा में 445 बूथ है जिसमें पार्टी के मुताबिक 480 कार्यकर्ता मौजूद थे जिसकी जिम्मेदारी विधायक देव मणि दुवे को दिया गया था जबकि यहां भी पार्टी के दावों केअनुसार 2000 कार्यकर्ता मौजूद होने थे, वहीं कादीपुर विधानसभा की बात करें तो यहां पर 439 बूथ हैं जिसमें 350 की संख्या कार्यकर्ताओ की बताई जा रही है जिसकी जिम्मेदारी कादीपुर विधायक राजेश गौतम की थी जहाँ पर पार्टी के
दावों के मुताबिक दो हजार कार्यकर्ता होने थे लेकिन इन पांचों विधानसभा में पार्टी के दावे फेल होते नजर आये जिस पर
सवाल यह उठता है कि जनपद के माननीयों का लक्ष्य हर बूथ से 5– 5 कार्यकर्ताओं का था तो पांचों विधानसभा में बूथ के मुताबिक आधे कार्यकर्ता भी बाइक रैली में क्यों नहीं पहुंचे सवाल यह उठता है कि जिन बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और केंद्र की सत्ता में काबिज है क्या वह बूथ के कार्यकर्ता पार्टी से नाखुश है या जनपद के माननीय से उनका तालमेल नहीं बैठ रहा है ,सवाल ये उठता है जनपद सुलतानपुर में हुए विजयसंकल्प बाइक यात्रा का लोकसभा प्रभारी आर ए वर्मा को बनाया गया था जिनको हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो आखिरकार जनपद के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में धनपतगंज ब्लॉक से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डॉ आर ए बर्मा को अव्यवस्थाओं को लेकर खरी खोटी सुनाते हुए अपने ब्लॉक को क्यों लौट गए बहरहाल इन सारे सवालों का जवाब ना तो जनपद के माननीय के पास है ना तो कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी के पास है देखना तो यह है कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में जनपद के माननीय बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव की रणनीति कैसे तैयार करेंगे यह आने वाला समय ही बया करेगा ।
किस विधान सभा मे किस दिग्गज नेताओं के जिम्मे था विजय संकल्प बाइक रैली—–
शहर विधायक सूर्यभान सिंह के संयोजकत्व में आयोजित सुलतानपुर विधान सभा की बाईक रैली का शुभारंभ पं० रामनरेश त्रिपाठी सभागार से बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा एवं विशिष्ट अतिथि लोकसभा संयोजक ज्ञान प्रकाश जायसवाल झंडी दिखाकर करेंगे।
इसी क्रम में सदर विधान सभा की बाईक रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष /जिले के प्रभारी डा० राकेश त्रिवेदी एवं विधायक सीताराम वर्मा की उपस्थिति में बगिया गांव चौराहा से होगा।
लंभुआ विधान सभा की विजय संकल्प बाईक रैली का शुभारंभ काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र एवं विधायक देवमणि द्विवेदी की उपस्थिति में लंभुआ के मेला वाली बाग से होगा।
इसौली विधान सभा की बाइक रैली का शुभारंभ जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह की उपस्थिति में कुड़वार बाजार से होगा।
कादीपुर विधान सभा की बाइक रैली का शुभारंभ लोकसभा प्रभारी अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं विधायक राजेश गौतम की उपस्थिति में जूनियर हाईस्कूल, कादीपुर के मैदान से होगा।

No comments:
Post a Comment