लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखने के आदेश दिये हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में भारत निर्वाचन आयोग के 26 दिसम्बर, 2008 के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि पत्र में लिखे निर्देशों के अनुसार चिकित्सा कार्य किसी कीमत पर प्रभावित न हो, इसलिए चिकित्सकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया है।
यह जानकारी प्रॉविन्शयल मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ.अमित सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आयोग को प्रांतीय चिकित्सा संघ की ओर से बीती 18 मार्च को एक पत्र लिखा गया था। इस पत्र के जवाब में चिकित्सकों की चुनावी ड्यूटी न लगाये जाने की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment