नई दिल्ली। ईएमआई-फ्री लोन एक नए प्रकार का लोन है, जिसमें पर्सनल लोन के मुकाबले 40 फीसद कम तक का मासिक भुगतान करना होता है। ईएमआई-फ्री लोन में मासिक ईएमआई का दबाव नहीं रहता है और अपनी सहूलियत के हिसाब से कम या ज्यादा रकम देकर लोन चुकाया जा सकता है।
आपको हर महीने कुल लोन अमाउंट पर सिर्फ ब्याज देना है और बाकि मूल राशि को आप अपनी सुविधा के मुताबिक चुका सकते हैं। ईएमआई फ्री लोन के इन फायदों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
इस लोन की सुविधा के लिए कम से कम आपकी महीने की आय 30 हजार रुपये होनी चाहिए।
1. आराम से वापस चुकाने का ऑप्शन: ईएमआई-फ्री लोन को लेने के बाद आप शुरुआती 6 महीनों में सिर्फ ईएमआई के ब्याज हिस्से को चुका सकते हैं। जब आपको ठीक लगता है तो आप मूलधन के 10 फीसद का भुगतान कर सकते हैं, जिसे बुलेट रि-पेमेंट कहते हैं। जैसे-जैसे आप बड़ा अमाउंट चुकाते रहते हैं वैसे ही आपका मूलधन कम होता है और ब्याज भी कम हो जाता है।
2. सुविधा के मुताबिक भुगतान: इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से कम या ज्यादा अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं। मान लीजिए जैसे आपको दिवाली बोनस मिला या सैलरी में बढ़ोतरी हुई है तो आप उस अतिरिक्त पैसे के जरिए अधिक भुगतान करने मूलधन को घटा सकते हैं।
4. लोन और क्रेडिट कार्ड के मुकाबले छोटा कार्यकाल: अधिकतर बैंक लोन देते वक्त एक लॉक-इन पीरियड तय करते हैं, जिसमें आप एक तय समय से पहले लोन खत्म नहीं कर सकते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड और ईएमआई फ्री लोन में भी शर्तें एक जैसी नहीं हैं। फिलहाल क्रेडिट कार्ड की री-पेमेंट के लिए लगभग 30 दिनों का कम समय मिलता है जो कि काफी छोटा है।
मान लीजिए जैसे कि आप 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो बैंक आपसे 2327 रुपये प्रति माह किस्त लेगा। क्रेडिट कार्ड न्यूनतम मासिक भुगतान के लिए कुल राशि का 5 फीसद लगभग 5000 रुपये चार्ज प्रति माह लेगा। वहीं ईएमआई फ्री लोन में आपको सिर्फ 1,500 रुपये देने होंगे और साथ में अन्य फायदे भी मिलेंगे।
5. छोटा प्रोसेस: लोन के लिए आवेदन करने और वेरिफिकेशन हो जाने के बाद सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही अकाउंट में लोन की रकम आ जाएगी। बिना कागजी प्रक्रियाओं और अन्य कारणों के चलते आपको आसानी से लोन मिल जाएगा और कोई दिक्कत भी नहीं आएगी।
6. पारदर्शी प्रक्रिया: इस लोन की प्रक्रिया में न तो कोई हिडन चार्ज है और न ही कोई प्री-पेमेंट चार्ज है। कम से कम दस्तावेजों और सुरक्षित प्रक्रियाओं के साथ ये लोन आपको आसानी से उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment