होली मिलन समारोह के बहाने पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 March 2019

होली मिलन समारोह के बहाने पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

*2019 के हो रहे लोक सभा चुनाव में निभा सकते है अहम भूमिका—-*
*आगामी 7 अप्रैल को लोहरामऊ मंदिर ग्राउंड से मौनी महाराज के नेतृत्व में पवन के चुनाव लड़ने का हो सकता है ऐलान—*
*जनपद के राजनीतिक गलियारों में मची खलबली—-*

सुल्तानपुर —- होली मिलन कार्यक्रम में अकबरपुर पूर्व विधायक पवन पांडेय ने जनपद के बिजेथुआ महावीरन पर भरी हुंकार कहां जनपद के लोगों के निर्णय के बाद ही लड़ूंगा चुनाव।
*क्या था कार्यक्रम—–*
जनपद के विजुथुआ महावीरन के राम लीला ग्राउंड पर अकबर पुर के पूर्व विधायक पवन पांडये द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था इस आयोजन में मौनी महाराज सहित जनपद के बहुतायत की संख्या में श्री पांडये के समर्थक मौजूद रहे श्री पांडये ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद हमारे परिवार की कर्मस्थली है मेरे परिवार का किसान से व्यापारी बनने में इस जनपद के महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने आगे कहा कि पूरे मण्डल में मेरा परिवार सबसे बड़ा आयकर दाता है श्री पाण्डेय ने कहा जनपद की राजनीति और राजनीतिक मठाधीसो के ऊपर करारा प्रहार किया।
जनपद के राजनीति मठाधीश कहे जाने वाले के ऊपर प्रहार करते हुए पवन पाण्डेय ने कहा कि यह नेता नही बल्कि एक गिरोह बनाकर काम करने वाले लोग है जिन्होंने जनपद के हर विभागों में अपना सिक्का जमा कर लोगो को भय पैदा करने का काम किया है उन्होंने कहा कि जिनके आतंक का पर्याय एक विधान सभा बन चुका है जिनके इशारे से बी डी सी प्रधान चुने जाते है ऐसे आतंक को खत्म करने के लिये मै निरन्तर लड़ता रहा और लड़ता रहूंगा अगर इस जनपद से ऐसे आतंक का खात्मा करने के लिये मेरे प्राण भी चले जाएं तो यह बलिदान देने के लिये पवन पाण्डेय पीछे नही रहेगा
*कमला के दर्द पर लगाया मलहम—-*
प्रगतिशील समाजवादी से पार्टी घोषित की गई कमला यादव के दर्द पर मलहम लगाते हुए पवन पाण्डेय ने कहा कि धनपतगंज की रहने वाली कमला यादव के पति के शरीर के चार टुकड़े कर दिए जाते है क्यू की उनका सिर्फ इतना कसूर था कि वह गिरोह बन्द ताकतों के मना करने पर प्रधानी के लिये कमला यादव का पर्चा भरवा दिया था ।
*भाजपा पर साधा निशाना—-,*
पवन पाण्डेय ने भाजपा पर भी बोलने से नही चुके उन्होंने कहा कि विरोधी ताकतों को है कि पवन पाण्डेय भारतवर्ष के सबसे बड़ी पंचायत में न पहुंच जाए जिसके लिये लोगो ने आयात कर पीलीभीत से ले आये अगर 2014 में मोदी जी की लहर न होती तोऔकात में आ गए होते 2014 के चुनाव में मुझे किसी प्रत्यासी ने नही हराया मै हारा तो बी एस पी के दलित समाज के लोगो को पता हो चुका था कि बहन जी ने हम लोगो को बेचने का काम की है बाइस करोड़ में टिकट खरीद कर लोग चुनाव लड़ रहे है उन्होंने कहा की जो उम्मीदवार इतना पैसा देकर टिकट खरीदेगा तो जनपद का क्या विकास करेगा उन्होंने आगे कहा कि पवन पाण्डेय ने न तो किसी की जमीन कब्जा किया है न तो ठेकेदारी में हस्तक्षेप किया है ।
*दर्जनों मुकदमो में लोगो ने फंसाया—-*
पवन पाण्डेय ने कहा कि विरोधी ताकतों के साजिसन के तहत इस जनपद में मुझे दर्जनों मुकदमो में फंसाया गया लेकिन पवन पाण्डेय के लिये यह बाए हाथ का खेल है आज तक किसी न्यायालय से सजा नही मिली है अगर मै सही हूं तो कोई कुछ नही विगाड़ सकता वही जनपद के पूर्व मंन्त्री को भी सामंतवाद कहने से नही चुके उन्होंने इशारों में कहा कि एक सामंतवादी डंडे के बल पर है तो वही दूसरा रुपये के बल पर सामंतवादी है जो पैसे लेकर लोगो को खरीदने का काम करते है वही एम एल सी को भी तंज कसने से नही चुके पवन पाण्डेय उन्होंने कहा जिसकी पार्टी रहती है उसी में घुसने के लिये उतारू रहते है ।
*पवन पाण्डेय के पुत्र ने किया अभिवादन—-*
पवन पाण्डेय के बड़े पुत्र प्रतीक पाण्डेय भी पहली बार जनपद की धरती पर अपने पिता के साथ दिखे उन्होंने कहा कि भले ही हमारा सारा परिवार अकबर पुर में रहता हो लेकिन यह जिला हमारे परिवार की कर्मभूमि है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad