लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज निवासी तीन वर्षाीय रेप पीड़ित बच्ची काल्पनिक नाम सोनम को शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष तीन मार्च 2018 को रेप का शिकार हुई थी। जिस दौरान सोनम को गंभीर हालत में केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में लाया गया था। जहां तीन जटिल आॅपरेशन के बाद पूर्णता स्वस्थ अवस्था में बच्ची को आज डिस्चार्ज किया गया।इस अवसर पर किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् ने पीड़ित बच्ची से मुलाकात कर उसे शुभकामनाएं दी।

पहला आॅपरेशन मार्च 2018
जानकारी देते हुए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के सर्जन डाॅ एसएन कुरील ने बताया कि रेप के बाद बच्ची की योनि और गुदाद्वार का रास्ता आपस में एक हो गए थे, जिस वजह से उसे काफी रक्तस्राव हो रहा था और शौच पर भी नियंत्रण नहीं हो पाता था। उन्होंने बताया कि बच्ची का पहला आॅपरेशन मार्च 2018 के पहले सप्ताह में किया गया था।
दूसरा आॅपरेशन 30 नवंबर 2018 को
उसके बाद उसका दूसरा जटिल आॅपरेशन 30 नवंबर 2018 को डाॅ एसएन कुरील एवं उनकी टीम द्वारा एक विशेष तकनीक से किया गया तथा तीसरा आॅपरेशन 18 मार्च 2019 को किया गया। डाॅ एसएन कुरील ने बताया कि बच्ची के गुदाद्वार की मांसपेशियों काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिन्हें काफी जटिलता भरे आॅपरेशन एवं विशेष तकनीक के द्वारा पुनः वापस प्राकृतिक रूप में ले आया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची अब पूर्णता स्वस्थ है और भविष्य में भी अब वह सामान्य जीवन जीने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इस बच्ची का पूरा इलाज केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा निशुल्क किया गया है।
इन डॉक्टरो का रहा सहयोग
आॅपरेशन करने वाली टीम में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सर्जन डाॅ एसएन कुरील, डाॅ अर्चिका, डाॅ गौरव, डाॅ विपुल, डाॅ सुनील एवं एनेस्थीसिया टीम में डाॅ जीपी सिंह ने सहयोग दिया।

No comments:
Post a Comment