गाजियाबाद, चिल्ड्रन अकैडमी प्रताप विहार की जी ब्लॉक शाखा का वार्षिक परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया। मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह की पत्नी मुख्य अतिथि भारती सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी है। इससे उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वोंगीण विकास करना है। इसके लिए स्कूल में एजुकेशन के साथ-साथ खेल्, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि पर भी ध्यान दिया जाता है और प्रत्त्येक बच्चे को उसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
Post Top Ad
Saturday, 30 March 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment