लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने किया अनाज मंडी का निरिक्षण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 15 March 2019

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने किया अनाज मंडी का निरिक्षण

गाजियाबाद। मतदान के बाद ईवीएम रखे जाने के लिए शुक्रवार को डीएम रितु माहेश्वरी और एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल ने अन्य अधिकारियों के साथ गोविंदपुरम अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों का निरीक्षण किया और जो खामियां दिखी उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। मंण्डी परिशर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि मंण्डी परिशद स्थल को जल्द से जल्द खाली कराया जाये ताकिई0वी0एम0 सुरक्षित रखी जा सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सईएन पी0डब्लू0डी0 को निर्देषित करते हुये कहा कि ई0वी0एम0 को सुरक्षित रखने हेतु बाक्स बनवाये तथा मंण्डी परिषद स्थित दुकानों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करायें।  हालांकि इस दौरान अनाज मंडी के व्यापारियों ने दो महीने तक मंडी की दुकानें अधिग्रहित करने का विरोध जताया।11 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम को गोविंदपुरम अनाज मंडी में ही रखा जाता है। ऐसे में अनाज मंडी की दुकानों को ईवीएम रखने के लिए अधिग्रहित कर लिया जाता है।46 दुकानें ईवीएम रखने और बाकी की दुकानें ईवीएम की सुरक्षा में लगे जवानों व अन्य कर्मचारियों के लिए अधिग्रहित की जाएगी। इसमें करीब 100 दुकानों को इसके लिए एक्वायर किया जाना है। डीएम रितु माहेश्वरी ने इस दौरान दुकानों का निरीक्षण किया। व सुरक्षा की दुष्टि से भी अनाज मंडी की व्यवस्थाएं जांची।संभवता 25 मार्च से इन दुकानों को एक्वायर कर लिया जाएगा जिन्हें मतगणना के बाद ही दुकानदारों के हवाले किया जाएगा। मतगणना भी अनाज मंडी में की जाएगी। इस दौरान एससपी उपेन्द्र अग्रवाल, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव, एएसडीएम खालिद अंजुम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad