विराट कोहली बने विश्व के सबसे सफल कप्तान, ये हैं आंकड़े | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 March 2019

विराट कोहली बने विश्व के सबसे सफल कप्तान, ये हैं आंकड़े

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने करियर की सबसे शानदार फार्म में हैं। विराट लगातार कई शतकीय पारी खेल रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ इस सीरीज में अब तक 2 शानदार शतक लगा दिए हैं। इसके साथ ही कोहली ने 41 वां शतक भी पूरा कर लिया है।

विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान अपनी शतकीय पारी के दौरान कप्तान के रूप में वनडे में 4000 रन पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिये 27 रन की दरकार थी।

यह कप्तान के रूप में उनका केवल 66वां मैच और 63वीं पारी थी। इस तरह से वह विश्व में सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले कप्तान भी बन गये। कोहली से पहले जिन भारतीय कप्तानों ने वनडे में 4000 से अधिक रन बनाये उनमें महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली शामिल हैं।

सबसे कम पारियों में कप्तान के रूप में 4000 रन पूरे करने में मामले में कोहली ने एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ा। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 77 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाम हांसिल किए हैं। विराट कोहली विश्व के सबसे अहम बल्लेबाजों में शुमार हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। धोनी ने 100 मैचों में 4000 रन पूरे किए थे। जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इतने ही 103 मैचों में पूरे किए थे। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या ने कप्तानी करते हुए 106 वन-डे मैचों में 4000 रन पूरे किए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad