हरदोई- जन समस्या है ,तभी तो खबर है-तरुणमित्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 6 March 2019

हरदोई- जन समस्या है ,तभी तो खबर है-तरुणमित्र

*विकास की किससे करोगे उम्मीद:जब एक फूटी पाइप लाइन को संभालने में पालिका लोकसेवक हैं विफल*

पिहानी/हरदोई।आखिर कब तक नगरीय नागरिक कचड़ायुक्त-गंदा पानी पीने को बेबसी और लाचारी झेलेंगे?तकरीबन सात माह पूर्व मई-जून की गर्मियों में जब पानी की किल्लत हुई थी तो उस दौरान पिहानी कस्बे के कई मोहल्लों में फूटे पाइप टूटी लाइन की शिकायतों पर पालिका प्रशासक ने गम्भीरता से लेकर उनको सही कराया।मगर उसी दौरान मोहल्ला भाटनटोला में पंडित बृजकिशोर द्विवेदी के मकान के निकट वाली गली में यह पाईप लाईन फूट गई थी जोकि कई बार शिकायती सूचना पत्र और सभासद अनूप कुमार व इमरान के अलावा नागरिकों के कहने पर लीकेज सँभालने के बाद भी फूटी टूटी चल रही है।स्थिति यह है कि पानी उफनाकर सड़क पर बहता है और टंकी बंद होते ही वही पानी सड़क का कचरा और तमाम तरह की कीटाणु जनित गंदगी को पाईप लाईन में खींचकर प्रवेश कर जाता है जिसे पानी की सप्लाई के साथ नागरिकों को पेयजल आपूर्ति के रुप में उपयोग करना पड़ रहा है।बीती तारीख 2 मार्च को स्थानीय संवाददाता ने लीकेज की सूचना पर पिहानी पालिका ग्रुप पर पोस्ट लिखकर उसे गम्भीरता से लेकर सही कराने के लिए लोक सेवकों को अवगत कराया।जिस पर हुई बयानबाज़ी में नपाप ब्लैक करने की पोस्ट में करने की बात भी एक महाशय ने लिख डाली।हालांकि स्थानीय संवाददाता तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता है कि श्रम ही आधार सिर्फ खबरों से सरोकार का ध्येय रखते हुए हमारी हर खबर जनहित में होती है और जन हित विरोधी समस्याओं का आईना दिखाना हमारा फर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad