हरदोई- मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 6 March 2019

हरदोई- मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

माधौगंज,हरदोई 6 मार्च-अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली जनो ने विवाहिता को मारपीट कर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप भाई ने लगाया है।माधौगंज थाने में दी तहरीर में छः लोगो को नामजद किया।थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।नायब तहसीलदार नितिन राजपूत ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।माधौगंज थानाक्षेत्र के गांव शेखनपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र गंगाराम ने दी तहरीर में कहा कि उसने शाहपुर वासुदेव निवासी विशनू पुत्र रामविलास के साथ करीब पांच वर्ष पहले हिन्दू रीतिरिवाज के साथ बहन किरन 26 वर्ष की शादी की थी।ससुराली जन किरन पर मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग का दबाव बना रहे थे। मांग पूरी न होने पर पति विशनु, सास श्रीमती ,ननद विटोली ससुर रामविलास,विशम्भर,बदले,मधुरे ने मंगलवार को मारपीट कर शव को एक खूंटी से लटका दिया। सुनील ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी आग लगा कर जलाने का प्रयास किया था लेकिन रिश्तेदारो के द्वारा समझाने पर उस समय कोई कार्यवाई नही की गई थी। वही गाँव वालों के अनुसार, मृतका की ननद विटोली की शादी 8 मार्च को मवइया राघौपुर थाना मल्लावां से होना था। किसी कारण वश शादी टूट गई जिस पर मृतका और ननद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिससे मृतका ने आत्महत्या कर ली। मृतका अपने पीछे दो पुत्र नमन 4 वर्ष और रमन 4 माह छोड़ गई।थाना अध्यक्ष अमित भदौरिया ने घटना के सम्बंध में जानकारी ली।फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर फिंगर प्रिंट एकत्र किये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad