तृणमूल कांग्रेस ओर कांग्रेस को झटका, दो दिग्गजों ने थामा कमल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 14 March 2019

तृणमूल कांग्रेस ओर कांग्रेस को झटका, दो दिग्गजों ने थामा कमल

तृणमूल कांग्रेस के भाटपाड़ा विधायक अर्जुन सिंह यहां वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। विधायक तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें बैरकपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा टिकट देने से इनकार कर दिया गया। बैरकपुर से वर्तमान में दिनेश त्रिवेदी सांसद हैं। सिंह गुरुवार को यहां पहुंचे और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल रॉय से मुलाकात की, जिनकी मौजूदगी में वह आज भाजपा में शामिल हुए। उनके बैरकपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरने की संभावना है। उधर, चुनावी माहौल के बीच आज केरल के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए।

इसी बीच बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला उलझता जा रहा है। बुधवार रात दिल्ली में हुई बैठक में आम सहमति नहीं बन पायी। कांग्रेस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने 13 सीटों पर चुनाव लडऩे की बात कह दी है। इसके अलावा जीतन राम मांझी को एक सीट दिए जाने की चर्चा है। वहीं, मुकेश सहनी के दरभंगा सीट पर चुनाव लडऩे की डिमांड को भी खारिज कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश में काफी अरसे बाद साथ आए बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad