हरदोई- हादसों की जद में नौनिहाल पुलिस खामोश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 23 March 2019

हरदोई- हादसों की जद में नौनिहाल पुलिस खामोश

बिलग्राम(हरदोई)चंद पैसों की लालच में खो रहे बचपन स्कूल जाने की उम्र में चला रहे ओटो डाल रहे अपनी और सवारियां की जिंदगी खतरे में क्या ऐसे ही होगा सर्व शिक्षा का सपना पूरा ?नगर में मुख्य चौराहे से लेकर गली मोहल्लों तक फर्राटा मार कर चल रहे इलेक्ट्रिक रिक्शों को ज्यादातर नाबालिग और कम उम्र के बच्चे चला रहे हैं जिससे उसपर बैठकर सफर करने वाली सवारियों और खुद की जिंदगी खतरे डाल रहे है रिक्शा चलाने वाले छोटे छोटे बच्चे है जो ओटो चलाने में पूरी तरह से परिपक्व भी नहीं है। न ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है ऐसे में कहीं कोई घटना घटित हो जाये तो जवाबदेह कौन होगा। अभी हाल ही में ऐसे ही इलेक्ट्रिक आटो पर सीमेंट और लोहा लाद कर जरौली शेरपुर ले जा रहा रिक्शा पलट गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद उस वक्त में रहे थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने ऐसे सभी बच्चों के आटो चलाने पर रोक लगा दी थी लेकिन अब फिर से ये बच्चे जगह जगह रिक्शा चलाते दिखाई दे रहे हैं जिसपर पुलिस खामोश है इसका क्या मतलब निकाला जाये कि पुलिस जानबूझकर या अवैध वसूली के चक्कर में इन बच्चों को रिक्शा चलाने की इजाजत दे रही या फिर इन बच्चों के आगे वाकई कोई मजबूरी है जो पढाई लिखाई छोड़कर आटो चला रहे हैं हां ये जरूर है कि इनके स्कूल न जाने से देश का नुकसान हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad