नई दिल्ली 6 मार्च 2019, बुधवार को राष्ट्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पूर्वांचल प्रकोष्ठ से जुड़े बड़े स्तर के नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने आए हुए इन सभी सम्मानित व्यक्तियों से वादा किया कि आम आदमी पार्टी किसी भी प्रकार से उनके सम्मान को और विकास की जो उनकी सोच है, उस सोच को हताहत नहीं होने देगी। प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्वी दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि भाजपा की पूर्वांचल विरोधी सोच से पूरी दिल्ली और देश अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पूरे देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व अंचल प्रकोष्ठ के बड़े पदाधिकारी को सरेआम सड़क पर पीटा और गंदी गंदी गालियां दी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, यह बात भाजपा की पूर्वांचल विरोधी सोच पर मुहर लगाने का काम करती है।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले इन लोगों की सूची निम्न प्रकार है:
– वी के जायसवाल, BJP पूर्वांचल विंग के उपाध्यक्ष- नीलम जायसवाल, मंडल प्रभारी- श्यामा नंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष पूर्वांचल,- एल बी सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्वांचल विंग-विनोद शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष।आतिशी ने कहा यह सभी लोग दिल्ली के सम्मानित लोग हैं। पूर्वांचल समाज से संबंध रखने वाले सम्मानित लोग हैं। इन लोगों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को ख़ास कर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में, और पूरे दिल्ली में मजबूती मिलेगी, और हम सभी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली के विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

No comments:
Post a Comment