सरसैयाघाट में सियासी रंग भी चटख होकर बिखरेगा
कानपुर। होली के बाद एक बार फिर शहर रंगों में सराबोर दिखेगा। आजादी के दीवानों की याद में, होरियारों का हुल्लड़ गलियों से लेकर चौराहों तक दिखेगा। गंगा मेला में जहां हटिया से रंगों का ठेला निकलेगा,वहीं बिरहाना रोड में होरियारों की टोलियां मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हाथ आजमाएंगी। वहीं,शाम को सरसैयाघाट में लगने वाले मेले में इस बार राजनीति के रंग भी चटख होकर बिखरेंगे।
अनुराधा नक्षत्र में होने वाले गंगा मेला को लेकर शहर में जबर्दस्त उत्साह है। खासतौर पर हटिया,जनरलगंज,नौघडा,लाठी मोहाल,पटकापुर,बिरहाना रोड, नयागंज जैसे क्षेत्रों में गंगा मेला पर होली से ज्यादा रंगों का धमाल मचता है। गंगा मेला पर सुबह नौ बजे हटिया के रज्जन बाबू पार्क से रंगों का ठेला निकलेगा। इसके पहले यहां पर डीएम और एसएसपी तिरंगा फहराकर उन लोगों को सम्मानित करेंगे, जिनके परिजनों ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ रंगों का यह पर्व सात दिनों तक मनाया था। हटिया समेत अन्य स्थानों पर रंगों का ठेला निकालने की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। इसके अलावा शाम को यहां पर बालमेला भी लगाया जाएगा।
इसी तरह बिरहाना रोड में भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यहां पर होरियारों की भीड़ जमा होती है। पूरे बिरहाना रोड में छतों से होरियारों की टोलियों पर रंगों की बारिष होती है। मटकी फोड में विभिन्न जगहों से होरियारों की टोलियां जोर आजमाईश को आती है। शाम को सरसैयाघाट पर मेला लगेगा। इसमें जेल चौराहा पर जिला प्रशासन,नगर निगम के कैंप के अलावा राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के भी कैंप लगेंगे। यही नहीं,इस बार चुनाव की वजह से गंगा मेला में सियासी रंग भी खूब चटख होकर बिखरेंगे।
No comments:
Post a Comment