4 Line Aankhein Shayari | 4 लाइन आँखे शायरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 25 March 2019

4 Line Aankhein Shayari | 4 लाइन आँखे शायरी

4 Line Aankhein Shayari, Hindi, Images, Pictures, WhatsApp, Facebook, Latest

*****

नशीली आंखो से वो जब हमें देखते हैं
हम घबरा के अपनी ऑंखें झुका लेते हैं
कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं

2 Line Aankhein Shayari | 2 लाइन आँखे शायरी

4 Line Aankhein Shayari

4 Line Aankhein Shayari

*****

मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता

*****

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है

*****

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना
दिल नहीं लागता आपको सोचे बिना
आँखें भर आती हैं ये सोच कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना

*****

उदास आँखों में अपना करार देखा है
पहली बार उसे बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है

4 Line Judai Shayari | 4 लाइन जुदाई शायरी

4 Line Aankhein Shayari With Images

4 Line Aankhein Shayari With Images

*****

समंदर में उतरता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं
तेरी आँखों को पड़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं
तुम्हारा नाम लिखने कि इजाजत छीन गयी जब से
कोई भी लफ्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

*****

अब तो आँसू भी नही आते आँखों में
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है

*****

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक्त आपको ही बस याद करती हैं
जब तक न कर ले दीदार आपका
तब तक वो आपका इंतजार करती हैं

*****

आपने नज़र से नज़र जब मिला दी
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी
जुबान से तो हम कुछ भी न कह सके
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी

4 Line Dosti Shayari | 4 लाइन दोस्ती शायरी

4 Line Aankhein Shayari With Pictures

4 Line Aankhein Shayari With Pictures

*****

सामने ना हो तो तरसती हैं ये आँखें
बिन तेरे बहुत बरसती हैं ये आँखें
मेरे लिए ना सही इनके लिए ही आ जाओ
क्योंकि आपसे बेपनाह प्यार करती हैं ये आँखें

*****

सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें
याद में तेरी बरसती हैं आँखें
मेरे लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ
आपका बेपनाह इंतज़ार करती हैं आँखें

*****

ऐ समंदर मैं तुझसे वाकिफ हूँ
मगर इतना बताता हूँ
वो ऑंखें तुझसे गहरी हैं
जिनका मैं आशिक हूँ

*****

आँखें नीची हुई तो हया बन गई
आँखें ऊँची हुई तो दुआ बन गई
आँखें उठ कर झुकी तो अदा बन गई
आँखें झुक कर उठी तो कदा बन गई

4 Line Dua Shayari | 4 लाइन दुआ शायरी

4 Line Aankhein Shayari For WhatsApp

*****

आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो ख्वाब तुम्हारा हो
मर जाऊ तो भी कोई गम नही
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो

*****

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई

*****

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

*****

चिरागों को आंखों में महफूज रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफिर हैं हम भी
किसी मोड़ पर, फिर मुलाकात होगी

4 Line Bewafai Shayari | 4 लाइन बेवफाई शायरी

4 Line Aankhein Shayari

4 Line Aankhein Shayari For Facebook

*****

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा

*****

तू नहीं तो ज़िंदगी में क्या रह जायेगा
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा
आँखें ताज़ा मंज़रों में खो जायेंगी मगर
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा

*****

रात की गहराई आँखों में उतर आई
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई

*****

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं
वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं
मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे
इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं

4 Line Bewafa Shayari | 4 लाइन बेवफा शायरी

Latest 4 Line Aankhein Shayari

*****

जब भी हाथ उठे हैं दुआ के लिए
मेरे लबों पे तेरा ही नाम आया
कब से आँख में छुपा के रखा था
तेरे दुःख में आज वही आंसू काम आया

*****

होंठों पे उल्फत का नाम होता है
आँखों में छलकता जाम होता है
तलवारों की ज़रूरत वहां कैसे
जहाँ नज़रों से कत्ल-ए-आम होता है

*****

दूरियों की परवाह ना कीजिये
जब दिल चाहे बुला लीजिये
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे
बस आँखों को पलकों से मिला लीजिये

*****

सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें
याद में तेरी बरसती हैं आँखें
मेरे लिए ना सही, इनके लिए ही आ जाया करो
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करती हैं ये आँखें

4 Line Aankhein Shayari Hindi

 4 Line Aankhein Shayari In Hindi

प्रसिद्ध शायरों की ग़ज़लों का विशाल संग्रह

Tag : New, Best, Latest, Famous,  Four Line, Hindi, Urdu, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari, Judai,  नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,

The post 4 Line Aankhein Shayari | 4 लाइन आँखे शायरी appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad