बिलग्राम हरदोई /होली को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर बिलग्राम थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की। थानाध्यक्ष ने नगर समेत आसपास गांवों से आये प्रधान व मोअज्जिज लोगो से होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की साथ ही लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश के तहत डी जे बजाना व तेज आवाज में किसी भी प्रकार के ध्वनिविस्तारक यंत्र बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसका उलंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोतवाली क्षेत्र के सभी गांवों से आये प्रधानों से थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि अपने अपने गांव की हर गतिविधि पर नजर रखे और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे जहां जिस गांव में होली जलाने को लेकर किसी प्रकार का विवाद चल रहा था ऐसे सभी गांव के बारे में जानकारी हासिल की आपको बता दें कि इस बार होली का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है। जिसकी वजह से होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना पुलिस की अहम ज़िम्मेदारी है जिसको लेकर ये बैठक की गयी
Post Top Ad
Tuesday 12 March 2019
हरदोई- होली को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment