नई दिल्ली।पूर्वी दिल्ली के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री महेश गिरी ने आईपी एक्सटेंशन और मयूर विहार फेज़-2 में 2 नवनिर्मित CGHS डिस्पेंसरी का लोकार्पण किया। इन के प्रारम्भ होने से इन दोनों क्षेत्रों में रहने वाले हजारों वर्तमान में सेवारत और निवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों को अत्यंत लाभ होगा।
श्री गिरी ने कहा कि जब मैं 2014 से पहले इस क्षेत्र में आया था तो यहां नागरिकों ने मुझे बताया था कि वे वर्षों से इन डिस्पेंसरियों के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनको इलाज के लिए लक्ष्मी नगर जाना पड़ता था। तब मैंने वादा किया था कि मैं उनका यह काम कर ही रहूंगा।
मयूर विहार फेज़-2 की CGHS डिस्पेंसरी के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक भवन का स्थान आवंटित हो रहा था पर किराए को लेकर लंबे समय तक खींचतान थी। मैंने दोनों विभागों को साथ बिठाकर किराया तय करवाया। दूसरी पर अधिक बड़ी समस्या यह थी कि सामुदायिक भवन का भूतल, जो डिस्पेंसरी के लिए आवंटित किया गया, वह वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए निश्चित था। इसके समाधान के लिए मैंने अपनी संसदीय निधि से 25 लाख रुपए आवंटित किए और उनके लिए अलग स्थान का निर्माण करवाया।
श्री गिरी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अंततः मैं अपना वादा पूरा कर पाया हूँ। मेरे लिए अधिक प्रसन्नता की बात यह भी है कि इन दोनों डिस्पेंसरी का शिलान्यास और लोकार्पण मेरे ही हाथों से हुआ है। #EastDelhiBestDelhi की यात्रा का यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
No comments:
Post a Comment